herzindagi
diwali cleaning tips

दिवाली की सफाई करते हुए इन चीजों को कर दें बाहर, घर में आएगी पॉजिटिविटी

अगर आपने दिवाली की सफाई शुरू कर दी है तो वास्तु के अनुसार आपको कुछ चीजों को बाहर कर देना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2023-10-29, 10:00 IST

दीवाली को दीयों का त्योहार माना जाता है। यह एक प्रकाश का त्योहार है, जिसका अर्थ है कि अपने जीवन से अंधकार को दूर करना। यही कारण है कि लोग दीवाली पर अपने पूरे घर की सफाई करते हैं, ताकि वे हर तरह की गंदगी व कूड़े-कचरे को अपने घर से दूर कर सके। दीवाली आने से कुछ वक्त पहले ही लोग घर की साफ-सफाई करना शुरू कर देते हैं।

diwali expert

ऐसा माना जाता है कि इससे देवी लक्ष्मी मां प्रसन्न होती है और व्यक्ति का घर धन-धान्य से भरपूर होता है। साथ ही, उसके जीवन का आने वाला साल भी खुशमय बनता है। इसलिए, दीवाली पर सिर्फ साफ-सफाई ही नहीं करनी चाहिए, बल्कि इस दौरान कुछ बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, कुछ चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि दीवाली की सफाई करते हुए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

टूटी-फूटी चीजों को फेंक दें

हम सभी के घर में ऐसी कई चीजें होती हैं, जो टूटी या बेकार होती हैं। अक्सर हम इन्हें यह सोचकर रख लेते हैं कि बाद में इसे ठीक करवा लेंगे या फिर यह कभी ना कभी काम में आ जाएंगी। लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है। इसलिए, जब आप दीवाली की सफाई करें तो इन टूटी-फूटी या बेकार की चीजों को तुरंत बाहर का रास्ता दिखा दें। इसके अलावा, अगर आपके घर में ऐसा सामान है, जिसे आपने पिछले कई महीनों से इस्तेमाल नहीं किया है और आगे भी उसके इस्तेमाल होने की संभावना नहीं है तो ऐसे में आप उसे भी किसी जरूरतमंद को दे दें। इस तरह की चीजें घर में सुस्ती व नेगेटिविटी लेकर आती हैं।

खंडित मूर्ति का करें विसर्जन

things to throw out from house during diwali cleaning

कई बार घर के मंदिर में ऐसी मूर्ति होती है, जो खंडित हो जाती है। ऐसे में हम उस मूर्ति को एक तरफ रख देते हैं। लेकिन दीवाली की सफाई करते हुए आप पूजाघर से ऐसी मूर्ति को बाहर कर दें। बेहतर होगा कि आप इसका विसर्जन कर दें या फिर आप रिसाइकिलिंग एजेंसी से संपर्क करके उन्हें भी मूर्ति दे सकती हैं।

पुरानी बंदनवार को हटा दें

throw out from house during diwali cleaning ()

अक्सर हम किसी शुभ अवसर पर या फिर घर में किसी खास पूजा के दिन बंदनवार लगाते हैं। लेकिन समय के साथ यह गंदी और पुरानी हो जाती है। इस पर मिट्टी के साथ-साथ कई बार जाले भी लग जाते हैं। ऐसे में बंदनवार की पॉजिटिविटी खत्म हो जाती है। इसलिए, जब आप दीवाली की सफाई कर रही हैं तो ऐसे में आपको पुरानी बंदनवार को हटा देना चाहिए। आप घर डेकोरेशन करते हुए नई बंदनवार को लगाएं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: जानें दिवाली के बाद दीए का क्या किया जाता है?

पुराने फर्नीचर को कर दें चेंज

कई बार घर में पुराना फर्नीचर टूट जाता है या फिर वह फटकर खराब हो जाता है। ऐसे में हम उसे अपने स्टोर रूम में यह सोचकर रख देते हैं कि कभी किसी को दे देंगे। अगर आपके घर में भी ऐसा फर्नीचर है, जिसे आप इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो ऐसे में आप उस फर्नीचर को दीवाली की सफाई करते हुए बाहर कर दें और किसी जरूरतमंद को दे दें। जिससे वह उसे ठीक करवाकर इस्तेमाल कर सके।

इसे भी पढ़ें- Diwali Shopping: दिवाली की खरीदारी करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

पुराने कपड़े कर दें क्लीन

अब मौसम बदल रहा है तो ऐसे बहुत से कपड़े होते हैं जो छोटे हो चुके होते हैं या फिर हम उन्हें आगे पहनने नहीं वाले होते हैं। तो ऐसे में उन पुराने कपड़ों को दोबारा बैग में भरकर बेड के अंदर ना रखें। बल्कि दीवाली की सफाई करते हुए इन पुराने कपड़ों का भी सफाया कर दें। कोशिश करें कि आप इन कपड़ों को किसी जरूरतमंद को दे दें, जिससे वे उसे इस्तेमाल कर सकें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।