वो जमाने लद गए, जब लोग केवल डॉक्टर या इंजीनियर बनने पर ही जोर दिया करते थे। आज के समय में हर क्षेत्र में करियर की नई राहें खुली हैं। कुछ लोग खाना बनाकर लाखों कमा रहे हैं तो कुछ गाना गाकर। अगर आप अपने काम के प्रति डेडीकेटिड हैं तो ऐसे में आप किसी भी क्षेत्र में खुद को स्थापित कर सकते हैं। शायद यही कारण है कि अधिकतर लोग अब अपनी हॉबी को ही अपना करियर बनाने को प्राथमिकता देते हैं। हो सकता है कि आपने अपने आस-पास ऐसे कई लोगों को देखा हो, जिन्होंने अपनी हॉबी को अपना करियर बनाया और फिर सफलता की एक नई इबारत लिखी हो।
ऐसे में आपने भी अपनी हॉबी को करियर बनाने का मन बनाया हो। लेकिन इस फैसले को लेने से पहले आपको कई छोटी-बड़ी बातों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे आपको बाद में परेशानी ना हो। तो चलिए आज इस लेख में आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपनी हॉबी को करियर बनाने से पहले ध्यान में रखना चाहिए-
करियर विकल्पों पर दें ध्यान
कुछ लोग बिना कुछ सोचे-समझे ही अपनी हॉबी को अपना करियर बनाने पर विचार करते हैं। हालांकि, ऐसा करने के कारण उन्हें सफलता मिलने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं। इसलिए, अगर आपने अपनी हॉबी को ही अपना करियर बनाने पर विचार किया है तो पहले आप विभिन्न करियर विकल्पों पर ध्यान दें। मसलन, आप अपनी हॉबी एरिया में किस-किस पोस्ट पर काम करते हैं या फिर अपनी हॉबी की मदद से किस तरह से अपने काम को एक्सप्लोर कर सकते हैं। साथ ही, इसकी भविष्य में क्या ग्रोथ है। हो सकता है कि अभी वह करियर डिमांडिंग हो, लेकिन कुछ सालों बाद उसका महत्व कम हो जाए। इन सभी विकल्पों पर ध्यान देकर ही आप अगला कदम बढ़ाएं।
खर्च पर भी करें फोकस
यह भी एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज करते हैं। अगर आप किसी चीज को अब तक हॉबी के रूप में करते आए हैं और अब उसे बतौर करियर अपनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उसकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने की जरूरत पड़ेगी। कुछ क्षेत्र ऐसे होते हैं, जिनकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग काफी महंगी होती है। ऐसे में कई बार लोग अपना कदम तो आगे बढ़ा लेते हैं, लेकिन पैसे की कमी के चलते उनका सपना पूरा नहीं हो पाता है। इसके अलावा, कभी-कभी ट्रेनिंग में आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन बाद में काम शुरू करने के लिए अच्छी खासी रकम की आवश्यकता होती है। ऐसे में आपको इन बातों पर भी ध्यान देना चाहिए।(महिलाएं इन 5 सस्ते और बेहतरीन कोर्स)
करें रिएलिटी चेक
खर्च पर भी करें फोकस
करें रिएलिटी चेक
एक्सपर्ट की लें सलाह
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों