जब लोग नौकरी शुरू करते हैं, तो अक्सर पैसे बचाना और निवेश करना शुरू कर देते हैं। पर कभी-कभी लोग सिर्फ बचत से मिलने वाले ब्याज पर ही निर्भर रहते हैं। और जब तक उन्हें निवेश करने का ख्याल आता है, वे 40 की उम्र तक पहुंच चुके होते हैं। इस उम्र में ज्यादातर लोग बच्चों और परिवार की जिम्मेदारियों में लगे होते हैं और अपने भविष्य के बारे में ज्यादा सोचने लगते हैं।
अगर आप भी 40 के हैं और आपने अभी तक कोई निवेश नहीं किया है, और अब आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है! 40 की उम्र में भी देर नहीं हुई है, क्योंकि आपके पास अभी भी 15-20 साल हैं कमाने और निवेश करने के लिए। इसलिए, अगर आप 40 की उम्र में निवेश की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो आपको 5 जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. सबसे पहले समझें कि आप पैसे क्यों निवेश करना चाहते हैं
निवेश शुरू करने से पहले, खुद से पूछें कि आप पैसे क्यों लगाना चाहते हैं? आपका मकसद क्या है?
जैसे, क्या आप:
- बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए पैसे जोड़ना चाहते हैं?
- रिटायरमेंट के बाद आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं?
- नया घर खरीदना चाहते हैं?
- या किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए फंड तैयार करना चाहते हैं?
अगर आप 40 साल के आस-पास हैं, तो ये सभी लक्ष्य आम तौर पर हर किसी के होते हैं। जब आप अपने लक्ष्यों को लेकर साफ हो जाते हैं, तभी आप समझ पाएंगे कि कितना पैसा निवेश करना है और कितने सालों के लिए। इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि कौन-सा निवेश प्लान आपके लिए सही रहेगा, जैसे कि SIP, FD, या म्यूचुअल फंड।
इसे भी पढ़ें- ऐसे करें रिटायरमेंट के बाद की प्लानिंग, मिलेगा पैसा ही पैसा
2. सबसे पहले एक इमरजेंसी फंड बनाएं
लंबे समय के लिए निवेश करने से पहले, अपने और अपने परिवार को अचानक आने वाली मुश्किलों से बचाने के लिए इमरजेंसी फंड तैयार करें। आम तौर पर 40 की उम्र के आस-पास आप पर बच्चों, पार्टनर और माता-पिता की जिम्मेदारी होती है। इसलिए, इन हालात से निपटने के लिए आपके पास कम से कम 6 से 12 महीनों के खर्च जितना इमरजेंसी फंड होना जरूरी है। इस फंड को आप सेविंग्स अकाउंट में या फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर रख सकते हैं।
3. न ज्यादा रिस्क लें, न ही बहुत ज्यादा सुरक्षित खेलें
अगर आपकी उम्र 40 के आस-पास है और आप निवेश की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो आप थोड़ा रिस्क ले सकती हैं। लेकिन, शेयर मार्केट या क्रिप्टो जैसी ज्यादा रिस्क वाली जगहों पर अपना पूरा पैसा लगाने से बचें। आप 40 की उम्र में ऐसे निवेश चुन सकती हैं जिनमें थोड़ा रिस्क भी हो और ज्यादा फायदा भी हो।
4. रिटायरमेंट के लिए अब और देर न करें
अगर आपकी उम्र 40 साल की हो चुकी है, तो अब आपको रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाना शुरू कर देना चाहिए। जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करेंगी, उतना ही आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा, यानी ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आप 60 की उम्र तक 1 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं और आपने 40 की उम्र में निवेश की शुरुआत की है, तो अगले 20 सालों तक आपको हर महीने करीब 10,000 से 12,000 रुपये का निवेश करना होगा। आप इसके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), एम्प्लॉयी प्रोविडेंट फंड (EPF), रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड में SIP और बीमा कंपनियों द्वारा दिए जा रहे पेंशन प्लान खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- करती हैं इन्वेस्टमेंट, तो जान लीजिए SIP, STP और SWP के बीच का अंतर...वरना मोटे रिटर्न से जाएंगी चूक
5. सही बीमा लें
आम तौर पर लोग पॉलिसी को निवेश समझ लेते हैं, लेकिन यह एक सुरक्षा कवच है। पॉलिसी आपके और आपके परिवार को अचानक आने वाली मुश्किलों से बचाने में मदद कर सकती है। इसलिए आपको हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस जैसी पॉलिसियां खरीद लेनी चाहिए।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों