अगर आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना चाहती हैं या रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट पाना चाहती हैं या फिर एक बार पैसा लगाकर धीरे-धीरे उसे ट्रांसफर करना चाहती हैं? ऐसे में आपको SIP, STP और SWP के बारे में जानना बेहद जरूरी है। ये तीनों इन्वेस्टमेंट किसी न किसी उद्देश्य के लिए बनाए गए हैं। बस आपको अपनी जरूरत के हिसाब से चयन करना होगा। आज हम आपको सरल भाषा में SIP (Systematic Investment Plan), STP (Systematic Transfer Plan) और SWP (Systematic Withdrawal Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं।
अगर आप म्यूचुअल फंड में धीरे-धीरे इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर रही हैं, तो SIP आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें आप हर हफ्ते, हर महीने, तीन महीने में एक तय अमाउंट को म्यूचुअल फंड में लगा सकती हैं। इसमें एक साथ बड़े अमाउंट को लगाने की जरूरत नहीं होती है। आप छोटी-छोटी किस्तों में इन्वेस्टमेंट कर सकती हैं और लॉन्ग-टर्म में बड़ा फंड बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- पहली बार करने जा रहे हैं SIP में इन्वेस्ट, तो अपनाएं 7-5-3-1 रूल
SIP उन लोगों के लिए बेस्ट होती है, जिनकी सैलरी मंथली है। ऐसे लोग हर महीने छोटा अमाउंट इन्वेस्ट करके अपने रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई, शादी या घर खरीदने के लिए पैसा जमा कर सकते हैं।
अगर आपके पास एक बंधा पैसा है। जैसे- बोनस, FD का पैसा या प्रॉपर्टी बेचने के बाद मिलने वाली रकम। आप शेयर बाजार में धीरे-धीरे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो STP आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। खासकर उन लोगों के लिए जो सीधे इक्विटी में पैसा लगाकर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें- एक नहीं, कई तरह की होती है SIP...जानें कौन-सी हो सकती है वर्किंग वुमेन के लिए बेस्ट
यह ऐसा म्यूचुअल फंड है, जिससे आप अपने इन्वेस्टमेंट से हर महीने, तिमाही या साल में एक तय राशि निकाल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपने 5 लाख रुपये म्यूचुअल फंड में लगाए हैं और आप चाहते हैं कि हर महीने आपको 5 हजार रुपये मिलते रहें। इसके लिए, म्यूचुअल फंड कंपनी इस पैसे को आपके फंड से निकालकर आपके बैंक अकाउंट में भेजती रहेगी। यह पैसा म्यूचुअल फंड की कुछ यूनिट्स बेचकर दिया जाता है।
अगर आपको रिटायमेंट के बाद हर महीने एक तय राशि की जरूरत है, तो आपको SWP में इन्वेस्ट करना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।