घर के लिए Second Hand Furniture खरीदते वक्त नहीं खाएंगे धोखा, जानें एक्सपर्ट के बताए ये खास टिप्स

इस आर्टिकल में आपको इस बात की जानकारी दी गई है कि सेकंड हैंड फर्निचर खरीदते वक्त कौन-कौन सी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए इसको लेकर एक्सपर्ट की सलाह बताते हैं। 

What to keep in mind while buying furniture

फर्निचर हमारे घरों को सजाने और आरामदायक बनाने के लिए बेहद जरूरी सामानों में से एक है। यह हमें बैठने, सोने, खाने और आराम करने के लिए शानदार जगह प्रदान करता है। ऐसे में, कई लोगों अपने घर के लिए अच्छी फर्निचर खरीदना तो चाहते हैं, लेकिन बजट न होने के कारण वे नहीं ले पाते हैं। हालांकि, उन लोगों के लिए सेकंड हैंड फर्निचर खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जो कम बजट के साथ-साथ आपके घर को अनोखा लुक भी देना चाहते है, लेकिन सेकंड हैंड फर्नीचर खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि आप घाटे का सौदा न करें और किसी तरह का कोई धोखा न खाएं। आइए इसी के साथ हम आपको स्पेसमंत्रा की संस्थापक निधि अग्रवाल के अनुसार, बताते हैं कि किसी भी फर्निचर को सेकंड हैंड खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

सेकंड हैंड फर्निचर खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

old furniture purchase

दाम के बारे में जानें

सेकंड हैंड फर्निचर की खरीदारी करने से पहले उस फर्नीचर के वर्तमान बाजार मूल्य के बारे में जानें। इसके लिए आप कई अलग-अलग दुकानों में जाकर पता कर सकते हैं या फिर आप चाहें तो ऑनलाइन प्राइस भी चेक कर सकते हैं। इस तरह के रिसर्च से आपको यह निर्धारित करने में मदद मिलेगी कि आपसे मांगी गई कीमत सही है या नहीं।

अच्छी तरह से करें निरीक्षण

फर्नीचर की सावधानीपूर्वक जांच करें। इसमें किसी तरह की कोई क्षति, टूट-फूट या मरम्मत जैसी कोई भी चीज दिखे, तो उसे ध्यान से देखें और कोशिश करें कि ऐसे फर्नीचर को खरीदने से बचे हीं। इसके अलावा, सेकंड हैंड फर्नीचर की मजबूती को जरूर जांचें। यही नहीं, फर्नीचर में खटमल या दीमक जैसे कीटों को भी अच्छी तरह देखें। इसके लिए फर्नीचर की दरारों और नीचे के हिस्सों का निरीक्षण अवश्य करें।

इसे भी पढ़ें-र्नीचर खरीदते समय वास्तु के अनुसार चुनें रंग, घर में आएगी खुशहाली

फर्नीचर के इतिहास पूछें

dressing table

अगर आप सेकंड हैंड फर्नीचर खरीद रहे हैं, तो उसके इतिहास के बारे में जरूर पूछें, जिसमें उसकी उम्र, पिछले मालिक और किसी भी पिछली मरम्मत या संशोधन आदि के बारे में जानकारी मिल सके। साथ ही, यह कितने सालों तक इस्तेमाल किया हुआ है, यह भी जानें। साथ ही, इसपर बैठ कर जांचें कि आपको कितना आराम लग रहा है।

इसे भी पढ़ें-घर में नया फर्नीचर लाते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

कीमत पर बातचीत करें

old furniture buying tips

अगर आप सेकंड हैंड फर्नीचर खरीद रहे हैं, तो कीमत पर बातचीत करने में संकोच न करें। खरीदारी के दौरान आप मोल-भाव कर सकते हैं। यदि सौदे या फर्नीचर की स्थिति को देखकर बुरा लगता है, तो खुद को दूर जाने के लिए भी तैयार रखें। जल्दबाजी में की गई खरीदारी पर पछताने से बेहतर है कि सही वस्तु का इंतजार किया जाए।

इसे भी पढ़ें-गीचे में परिवार संग बैठकर पीनी है शाम की चाय? एक्सपर्ट के बताए इन फर्नीचर को कर सकते हैं सेट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP