फर्नीचर हर घर की जरूरत है। हम सभी अपने घर के स्पेस, स्टाइल व पसंद के अनुसार फर्नीचर खरीदते हैं। इतना ही नहीं, एक वक्त ऐसा भी आता है, जब फर्नीचर पुराना हो जाता है और हम उस पुराने फर्नीचर को बाहर करके नया फर्नीचर अपपने घर में लेकर आते हैं। इस दौरान भी हम केवल लेटेस्ट स्टाइल व ट्रेंड के बारे में ही सोचते हैं। लेकिन इस समय अगर वास्तु के नियमों का ख्याल भी रखा जाए तो इससे आपको अतिरिक्त लाभ मिलता है।
नया फर्नीचर अगर वास्तु के अनुसार लाया जाए तो इससे ना केवल घर अधिक खूबसूरत नजर आता है, बल्कि इससे एक पॉजिटिविटी भी महसूस होती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको वास्तु के कुछ ऐसे ही नियमों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको नया फर्नीचर घर लाते समय ध्यान रखना चाहिए-
जब आप अपने घर के लिए नया फर्नीचर ले रहे हैं तो आप कारपेंटर या शॉपकीपर से यह अवश्य जान लें कि उसमें किस तरह की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। अगर उस फर्नीचर को किसी देववृक्ष की लकड़ी जैसे पीपल या बड़ के पेड़ की लकड़ी से बनाया गया है तो ऐसे फर्नीचर को नहीं खरीदना चाहिए। यह आपके घर में नेगेटिविटी लेकर आता है।
इसे भी पढ़ें: फर्नीचर खरीदते समय वास्तु के अनुसार चुनें रंग, घर में आएगी खुशहाली
कई बार ऐसा भी होता है कि दुकानदार या कारपेंटर किसी पुराने फर्नीचर को ही रिपेंट करके या फिर ठीक करके नया जैसा बना देते हैं और उसे कम दाम पर बेचते हैं। अधिकतर लोग पैसे बचाने के चक्कर में ऐसे फर्नीचर को खरीदना पसंद करते हैं। हालांकि, आपको ऐसे फर्नीचर को अपने घर लाने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इसमें पुराने यूजर की नेगेटिव एनर्जी (घर में नकारात्मक ऊर्जा का पता कैसे लगाएं) हो सकती है। जिससे आपको भी बाद में परेशानी हो सकती है।
यह विडियो भी देखें
जब भी आप घर में नया फर्नीचर ला रहे हैं तो वह पंचक के दिन नहीं होने चाहिए। हर महीने में पांच दिन के लिए पंचक होते हैं। इन दिनों में किसी भी तरह के फर्नीचर या लकड़ी का सामान लाने पर गंभीर विचार किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे घर में किसी तरह की अनहोनी भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: विदेश में है घर तो लिविंग रूम के लिए आजमाएं ये वास्तु टिप्स
जब भी आप घर में नया फर्नीचर लेकर आए तो आपको कुछ चीजों से बचना चाहिए। मसलन-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।