herzindagi
things that can be harmful for jade plant

जेड प्लांट को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये चीजें, इनसे बचकर रहें

आमतौर पर घरों में जेड प्लांट रखना काफी अच्छा माना जाता है और इनकी ज्यादा केयर भी नहीं करनी पड़ती है। मगर, कुछ गलतियां इस प्लांट को खराब कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-16, 09:38 IST

आज के समय में हम सभी अपने घर में गार्डनिंग करना काफी पसंद करते हैं। फिर भले ही स्पेस कम हो या ज्यादा, प्लांटिंग करना हर किसी को अच्छा लगता है। हालांकि, घर में प्लांट्स लगाते समय हम इस बात का ख्याल रखते हैं कि वे लो मेंटेनेंस हो, ताकि उन्हें संभालना अधिक आसान हो। ऐसे में जेड प्लांट लगाना काफी अच्छा माना जाता है। इनकी मोटी और चमकदार हरी पत्तियां घर को अधिक खूबसूरत दिखाती हैं, बल्कि ऐसा माना जाता है कि वे सौभाग्य और समृद्धि भी लाते हैं। घर में जेड प्लांट लगाने का एक सबसे मुख्य कारण यह भी है कि इन्हें काफी कम रखरखाव की ज़रूरत होती है।

यकीनन आपको अपने पौधे पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसका अर्थ यह कतई है कि आप जेड प्लांट को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दें। अक्सर हम प्लांट की केयर करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो जेड प्लांट को नुकसान पहुंचा सकती हैं-

ड्रेनेज पर ध्यान ना देना

things that can be harmful for jade plant1

किसी भी प्लांट की तरह जेड प्लांट की भी अपनी पानी से जुड़ी जरूरतें होती हैं। अक्सर यह देखने में आता है कि लोग प्लांट को पानी तो उसकी जरूरत के अनुसार ही देते हैं, लेकिन ड्रेनेज पर ध्यान नहीं देते हैं। आपको यह समझना चाहिए कि अगर पॉट का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं है तो इससे पानी नीचे जमा हो सकता है, जिससे जड़ें सड़ सकती हैं और पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है। पौधे का ख्याल रखने के टिप्स फॉलो करेंगे, तो यह खराब नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें- तुलसी के पौधे को तेज धूप से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

लाइटिंग को लेकर गड़बड़ करना

आप अपने जेड प्लांट को घर के किस हिस्से में रखते हैं, इससे भी प्लांट की हेल्थ पर काफी असर पड़ सकता है। जेड प्लांट को ब्राइट और इनडायरेक्ट लाइट पसंद है। हालांकि, यह कुछ डायरेक्ट लाइट भी हैंडल कर सकता है। लेकिन अगर उन्हें पर्याप्त लाइट नहीं मिलती है या फिर आप उन्हें सीधे धूप में रखते हैं तो इससे जेड प्लांट को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए, कोशिश करें कि आप जेड प्लांट के लिए घर का ऐसा कोना चुनें, जहां पर फिल्टर्ड सनलाइट आती हो।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- काले पड़ गए हैं तुलसी के पत्ते, तो इन टिप्स की मदद से फिर से बनाएं हरा-भरा

पत्तियों को बार-बार छूना

things that can be harmful for jade plant2

जेड प्लांट की पत्तियां देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं और अक्सर घर के सदस्य उन पत्तियों को बार-बार छूते हैं। जबकि ऐसा करना भी प्लांट के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, जेड प्लांट की पत्तियों पर एक प्राकृतिक पाउडर जैसी कोटिंग होती है जो उन्हें प्रोटेक्ट करने में मदद करती है। इसलिए, अगर आप पत्तियों को लगातार छूते हैं या फिर उसे पोंछते हैं तो इससे यह परत हट सकती है। पौधे की सही तरीके से देखबभाल कैसे करें, इसके बारे में आपको पता होना चाहिए। तभी आप इसे लंबे समय तक जिंदा रख सकती हैं।

बहुत ज़्यादा खाद डालना

things that can be harmful for jade plant3

जेड प्लांट एक लो मेंटेनेंस प्लांट है, लेकिन अक्सर देखने में आता है कि लोग जेड प्लांट की बेहतर ग्रोथ के लिए बहुत ज़्यादा खाद का इस्तेमाल करते हैं। जबकि ऐसा करना सही नहीं माना जाता है। बहुत ज़्यादा खाद डालने से मिट्टी में नमक जमा हो सकता है, जिससे जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।