जब बात होम डिजाइनिंग की होती है तो हम मॉड्यूलर किचन से लेकर वॉलपेपर के डिजाइन तक हर छोटी-छोटी डिटेल पर ध्यान देते हैं। लेकिन इस दौरान लाइटिंग को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। जबकि लाइटिंग आपके घर को खूबसूरत बनाने से लेकर मूड तक हर चीज को प्रभावित करती है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लाइटिंग घर के लिए बेहद अहम् है, लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है इसकी प्लेसमेंट व सही लाइटिंग का चयन करना।
जिन घरों में लाइटिंग व्यवस्था सही नहीं होती है, वह घर बेहद की डल नजर आता है। साथ ही साथ, वहां रहने वाले लोगों का मूड भी अक्सर खराब ही रहता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको घर में लाइटिंग करवाते हुए ध्यान में रखना चाहिए
अक्सर यह देखने में आता है कि लोग एक ही लाइटिंग सोर्स पर पूरी तरह से निर्भर हो जाते हैं। मसलन, वे दीवारों में लाइट की फिटिंग करवाते हैं। हालांकि, आपको यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि अगर आपका स्पेस बड़ा है तो आपको अधिक लाइटिंग की जरूरत होगी। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने लाइट सोर्स को बढ़ाने की कोशिश करें। मसलन, आप अपने घर की खिड़कियों को बड़ा बनवाएं, जिससे नेचुरल लाइट आसानी से आपके घर में आ सके। इसके अलावा, आप फ्लोर लैम्प आदि को भी अपने घर में जगह दें। ये आपके घर को कई गुना अधिक खूबसूरत बनाते हैं।
जब आप घर में लाइटिंग व्यवस्था कर रही हैं तो उसकी प्लेसमेंट पर भी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए। मसलन, अगर आपकी लाइट्स बहुत नीचे हैंग की जाती है तो इससे आपके डाइनिंग एरिया में फर्नीचर की छाया जमीन पर पड़ेगी। इससे आपका घर काफी डल लगेगा। आपको हमेशा लाइटिंग का प्लेसमेंट ऐसा करना चाहिए, जिससे कमरा अच्छी तरह से प्रकाशित हो लेकिन वह बहुत अधिक ऊंचा या नीचा नहीं होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: घर को सजाने के लिए इन lighting decor ideas की लें मदद
यह विडियो भी देखें
जब बात घर में रोशनी की होती है तो सिर्फ लाइटिंग पर ही ध्यान देना पर्याप्त नहीं होता है, बल्कि आपके घर की दीवारों पर किए गए रंग भी एक गहरा असर छोड़ते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने घर में काला, गहरा नीला और गहरा भूरा करवाने से बचें, क्योंकि ये कलर आपके घर को अधिक गहरा व डार्क दिखाते हैं। अगर आप अपने घर को अधिक ब्राइटन दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप लाइट कलर्स को अपनी वॉल पर पेंट करवाएं। इससे आपका अधिक खूबसूरत नजर आएगा। वॉल कलर के अलावा आप अपने फर्नीचर को भी लाइट ही रखें।
इसे भी पढ़ें: घर में इस तरह बढ़ाएं नेचुरल लाइटिंग और बनाएं उसे ब्राइटन
बहुत अधिक डिम लाइटिंग भी आपके घर को डल व बोरिंग बना सकती हैं। कई बार इलेक्ट्रिकल सर्किट फॉल्ट, ओल्ड लाइटिंग या फिर पावर ग्रिड में समस्या होने पर घर में लाइटिंग काफी डिम होती है। इसके अलावा, कभी-कभी हम गलत लाइट को भी चुन लेते हैं, जिसके कारण घर में हमेशा अंधेरा महसूस होता है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने घर में ऐसे लाइटिंग ऑप्शन चुनें, जो आपके घर को अधिक ब्राइटन दिखाने में मदद करेंगे। साथ ही, बिजली की बचत के लिए आप एलईडी लाइटिंग या फिर एनर्जी सेविंग लाइटिंग ऑप्शन पर भी विचार कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।