पितृ पक्ष ऐसा समय होता है जब हम अपने पितरों के निमित्त तर्पण आदि का अनुष्ठान करते हैं। इस दौरान हम दिवंगत आत्माओं को भोजन और पानी देते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन 15 दिनों के दौरान हमारे पूर्वज आस-पास मौजूद होते हैं और उनकी उपस्थिति इस बात का संकेत देती है कि उनकी कृपा दृष्टि हमारे ऊपर है।
भादों महीने की पूर्णिमा तिथि से लेकर अमावस्या तक का समय पितरों को समर्पित होता है और इस दौरान कई ऐसे उपाय आजमाए जाते हैं जिससे पूर्वजों को शांति मिले। वहीं इस अवधि के दौरान आपको कुछ ऐसे सपने भी दिखाई दे सकते हैं जो पितरों के आस-पास होने का संकेत देते हैं।
पितृ पक्ष के दौरान सपने एक माध्यम के रूप में कार्य करते हैं जो इस बात को दिखाते हैं कि पूर्वज अपने वंशजों से संपर्क स्थापित करना चाहते हैं। वहीं इस दौरान आपको यदि सपने में कुछ विशेष चीजें दिखाई देती हैं तो समझें कि जल्द ही आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके बारे में विस्तार से।
पितृपक्ष के दौरान आने वाले सपनों को आमतौर पर पूर्वजों की खुशी का संकेत माना जाता है। इन सपनों से इस बात का संकेत भी मिलता है कि पूर्वज संतुष्ट हैं और उनकी आत्मा को शांति मिल गई है। सपनों में पूर्वजों की आनंदपूर्ण बातचीत को इस बात के संकेत के रूप में देखा जाता है कि पूर्वजों को परलोक में शांति मिल गई है और वे जीवित लोगों को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं।
पितृपक्ष के दौरान यदि आप सपने में पितरों को प्रसन्न मुद्रा में देखती हैं तो आपको जीवन में जल्द ही सफलता मिल सकती है। ऐसे सपने इस बात का संकेत देते हैं कि आपके पितर प्रसन्न हैं और वो आपके ऊपर कृपा बरसा रहे हैं। यही नहीं सपने में प्रसन्न पितरों को देखने से आपके बिगड़े हुए काम भी जल्द ही बन सकते हैं। यदि आप किसी समस्या से घिरे हैं तो जल्द ही उसका समाधान मिलने के योग हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर में इन चीजों का अचानक से दिखना हो सकता है पितरों की उपस्थिति का संकेत
यदि आपको पितृपक्ष के दौरान आपके पितर धन दे रहे हैं तो आपको असल जीवन में भी धन लाभ हो सकता है। यह इस बात का संकेत है कि आपको पैसा किसी ऐसी जगह से मिल सकता हैं जिसकी आप उम्मीद न कर रहे हों। ऐसा कोई भी सपना इस बात का संकेत भी हो सकता है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलेगी और आपको उससे कई तरह के फायदे हो सकते हैं।
यदि आप सोते समय सपने में पितरों को अपने सिरहाने खड़े हुए देखते हैं तो समझ कि उनकी कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी। इसका सीधा मतलब यह है कि उनका हाथ आपके सिर पर हमेशा मौजूद है और आप जीवन में जो भी निर्णय लेने वाले हैं उसमें आपको पूर्वजों का पूरा साथ मिलेगा। सर पर हाथ होना पितरों की ख़ुशी को दिखाता है।
कई बार हम सपने में देखते हैं कि हमारे पितर आशीर्वाद की मुद्रा में खड़े हुए हैं। ऐसे में असल जीवन में भी आपको उनका सानिध्य मिलता है। यदि आप ऐसा कोई भी सपना देखते हैं तो समझें कि पूर्वज आपके प्रसन्न हैं और आपको भी हर हाल में खुश देखना चाहते हैं। ये संकेत पितरों की कृपा दृष्टि को दिखाते हैं और आपको जल्द ही कोई शुभ खबर मिल सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी सपने में दिखते हैं रोते हुए पूर्वज? मिलते हैं ये शुभ-अशुभ संकेत
यदि आप सपने में मृत पिता को मुस्कुराते हुए देखती हैं तो समझें कि जल्द ही आपके लिए समय बदलने वाला है। ऐसे सपने इस बात को दिखाते हैं कि आपके पिता की कोई ऐसी इच्छा थी जो अधूरी रह गई थी और वो आपके माध्यम से उसे पूरा करना चाहते हैं। यदि आपको पितृ पक्ष के दौरान ऐसा कोई भी सपना दिखाई देता है तो आपके जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं।
यदि आपको सपने में पितर हाथ बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं तो समझें कि वो आपको किसी बड़ी मुसीबत से बाहर निकालना चाहते हैं। ऐसे में आपके जीवन की कई समस्याएं कम होने वाली हैं और आपको जीवन के लिए कुछ नई दिशाएं मिल सकती हैं। उनका आपकी तरफ हाथ बढ़ाना समस्याओ से बाहर निकालने का संकेत है।
यदि आपको पितर सपने में भोजन ग्रहण करते हुए दिखाई देते हैं तो समझें कि वो आपसे प्रसन्न हैं और आपका भोग स्वीकार कर रहे हैं। ऐसे में उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है और आपको कार्यों में सफलता मिलती है।
अगर आपके सपने में कुछ ऐसी चीजें दिखाई देती हैं तो वो आपके जीवन में बदलाव के संकेत हो सकते हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।