Board Result Toppers Name: "म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के।" दंगल फिल्म के इस डायलॉग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। हालांकि, आज हम आपको फिल्म नहीं, हमारी बेटियों के नए रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं। बीते सालों की तरह इस साल भी अलग-अलग राज्यों के बोर्ड की परीक्षा में बेटियां टॉप कर रही हैं। बीते दिन तमिलनाडु 12वीं बोर्ड का परिणाम सामने आया है जिसमें छात्रा ने टॉप कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
आइए जानते हैं टॉपर्स के बारे में जिनकी हर कोई तारीफ कर रहा है...
🚁हेलीकॉप्टर तैयार है..बधाई!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 10, 2023
कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फिर हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके…
Chhattisgarh Board में विधि भोसले ने 98.20% के साथ टॉप किया है। विवेक अग्रवाल 97. 40% अंकों के साथ दूसरे नंबर पर और रितेश कुमार 96.80 फीसदी अंकों के साथ तीसरे नंबर रहें।
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले एस नंदिनी ने 12वीं कक्षा में 600 में से 600 अंक हासिल कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि उनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। एस नंदिनी ने अन्नामलाईयर मिल्स गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की है। एएआई से बात करते हुए नंदनी ने कहा, "मेरे पिता ने हमेशा अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है।" परीक्षा के नतीजे सामने आने के बाद से हर कोई खुशी से झूम उठा है।
इसे भी पढ़ेंःवान्या शर्मा: 4 साल की उम्र में योग से हासिल किए बड़े मुकाम
बिहार बोर्ड की आयुषी नंदन 94.8 प्रतिशत मार्क्स लाकर इस साल की साइंस टॉपर बनी हैं। वह आर लाल कॉलेज की छात्रा है। परीक्षा में टॉप करने के बाद आयुषी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे जो रैंक मिला है उससे मैं काफी खुश हूं। यकीन नहीं था कि मुझे पहली रैंक मिलेगी।" बिहार बोर्ड की कॉमर्स विषय में भी लड़की ने ही टॉप किया था जिसका नाम सौम्या शर्मा है।
यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी ने 98.33% अंक हासिल कर टॉप किया है। जबकि दूसरी रैंक कुशाग्र पांडे और मिशकत नूर ने 97.83% के साथ हासिल की है।
इसके अलावा अगर आप टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट देखेंगे तो उसमें भी लड़कियों की संख्या ज्यादा दिखाई देगी। अभी सीबीएसई बोर्ड परिणाम आने बाकी हैं। देखना होगा कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कौन टॉप करता है।
इसे भी पढ़ेंः13 साल की इस लड़की ने बनाया रिकॉर्ड, 84 सेकंड में तोड़ीं 84 सिरेमिक टाइल्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।