शादी से पहले होने वाले पति से कर रही हैं बात? इन 4 चीजों का रखें खास ध्यान

इंगेजमेंट से लेकर शादी तक का समय, कपल के लिए बहुत खास होता है। इस दौरान वे एक-दूसरे के साथ खूब रोमांटिक पल बिताते हैं और घंटों बातें करके एक-दूसरे को समझते हैं। लेकिन, कई बार अनजाने में लोग अपने मंगेतर से कुछ ऐसा बोल देते हैं, जिससे सामने वाले को दुख या निराशा हो सकती है। इसलिए, शादी से पहले अपने मंगेतर से बात करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 
talking to your fiance before marriage avoid these 4 things

हर लड़के और लड़की के लिए सगाई से लेकर शादी के बीच का समय हनीमून पीरियड की तरह होता है। इस दौरान, कपल सबसे ज्यादा बातें करते हैं और हर चीज एक-दूसरे से शेयर भी करते हैं, ताकि उनका रिश्ता मजबूत बने और शादी के बाद उन्हें एक-दूसरे को समझने में ज्यादा वक्त न लगे।

वहीं, जब लड़कियां अपने होने वाले पति के साथ बातें करना शुरू करती हैं, तो अक्सर फ्यूचर प्लानिंग, बड़े फैसले और सामने वाले के साथ इमोशनल कनेक्शन बनाने की कोशिश करती हैं। ऐसे में कई बार भावनाओं में बहते हुए कुछ गलतियां कर बैठती हैं, जिसका एहसास उन्हें बाद में होता है। इसलिए, शादी से पहले मंगेतर से खुलकर बातचीत करना सही है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखते हुए ताकि आपका रिश्ता भरोसे, प्यार और समझदारी से भरा रहे।

केवल परेशानियों पर बात करने से बचें

Things to Avoid Before Wedding

शादी से पहले आमतौर पर लड़कियां अपने मंगेतर से पैसों की, फैमिली की या फ्यूचर प्लानिंग जैसी बातें करती हैं। लेकिन ,कई बार बातचीत के दौरान वह अपनी परेशानियां गिनाने लग जाती हैं और शिकायतें करने लगती हैं, जिसकी वजह से कई बार सामने वाले को भी स्ट्रेस और निगेटिविटी आने लगती है। ऐसे में आपका मंगेतर सोच सकता है कि आपको हर चीज से परेशानी बनी रहती है और आप एक कम्प्लेंट बॉक्स हैं। इसलिए, बातचीत करते समय बैलेंस बनाकर रखें। हमेशा पॉजिटिव और एक-दूसरे की क्वालिटी को लेकर बातें करें। साथ मिलकर अपने फ्यूचर की बातें करें।

पिछले रिश्तों की ज्यादा बात करने से बचें

शादी से पहले एक-दूसरे को समझना अच्छी बात होती है, लेकिन अगर आपका कोई पास्ट रहा है, तो उसके बारे में बार-बार बात करने से बचना चाहिए। अगर आप अपने पुराने रिश्ते के बारे में बहुत ज्यादा बात करती हैं, तो आपके मंगेतर को जलन या इनसिक्योटिरी फील हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आपको केवल प्रिजेंट और फ्यूचर के बारे में बात करनी चाहिए।

अनरियलिस्टिक उम्मीदें न रखें

कई बार शादी से पहले कपल अपने पाटर्नर को लेकर ज्यादा उम्मीदें लगा लेते हैं। जैसे- हमारी सारी बातें मानी जाएंगी या वह हर छोटी चीज का ख्याल रखेगा। इस तरह की सोच रखना गलत है। अगर आप मंगेतर से बार-बार अपनी उम्मीदों के बारे में बात करती रहती हैं, लेकिन उनके इमोशन्स या उम्मीदों के बारे में बात तक नहीं करती और न ही समझने की कोशिश करती हैं, तो इससे उन्हें निराशा हो सकती है। इसलिए, बेहतर होगा कि परफेक्ट पार्टनर की उम्मीद की जगह आपको एक-दूसरे की भावनाओं को समझना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- शादी से पहले पार्टनर फिजिकल होने का बना रहा दबाव? रिलेशनशिप में हो सकती है खतरे की घंटी, ऐसे बचें

रूड बिहेवियर करने से बचें

Pre-Marriage Communication Tips

कहा जाता है कि शब्दों में बहुत ताकत होती है, यही चीजों को बनाते भी हैं और बिगाड़ते भी हैं। कई बार शादी से पहले ही कुछ लोग मंगेतर को फोन पर चिल्लाने लगते हैं और दोष देने लग जाते हैं। लेकिन, ऐसा करना गलत होता है, क्योंकि रिश्ता खराब हो सकता है। इसके बजाय आपको हमेशा विनम्र, शांत और सम्मान के साथ बातचीत करनी चाहिए ताकि आपका रिश्ता मजबूत बन जाए। जब भी बात करें तो मैं की जगह हम का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा रह सकता है।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP