Sushmita Sen ने इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी पर शेयर की इंस्पायरिंग वीडियो

International Transgender Day: सुष्मिता सेन ने इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी के मौके पर एक बेहद खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्सन भी लिखा हैं। 

Manisha Verma
sushmita sen shares an inspiring video

ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी हर साल 31 मार्च को मनाया जाने वाला एक त्यौहार है, जो ट्रांसजेंडर लोगों की उपलब्धियों और योगदानों का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। ऐसे में आज के दिन सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रेरक वीडियो शेयर किया हैं। बता दें इन दिनों सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग फिल्म 'ताली' में बिजी हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया हैं।

देखें सुष्मिता सेन की इंस्पायरिंग वीडियो

एक्ट्रेस इससे पहले वेब सीरीज 'आर्या' से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। 'आर्या' के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। वहीं 31 मार्च को इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी के मौके पर सुष्मिता सेन ने एक इंस्पायरिंग वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे पर शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में एक खास नोट भी लिखा हैं। एक्ट्रेस लिखती हैं कि- 'अब ताली बजेगी हौसला बढ़ाने के लिए' इस इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी पर आइए हम सभी के लिए एक ज्यादा समावेशी और समान दुनिया बनाने के लिए हाथ मिलाएं! यहां है प्यार, शक्ति और एकता की इस शक्तिशाली जर्नी'।

इसे भी पढ़ेंःसुष्मिता सेन भारत लेकर आई थी मिस यूनिवर्स का ताज, जानिए उनके बारे में

सुष्मिता सेन के इस वीडियो को मिला है लाखों व्यूज

सुष्मिता सेन के इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री ने गौरी शिंदे की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। यह फिल्म ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट पर बेस्ड होने वाले हैं। ट्रांसजेंडर अपनी लाइफ में किन- किन चीजों को फेस करते हैं इसके बारें में इस फिल्म में बताया जाने वाला है।

इसे भी पढ़ेंःबेटी अलीसा के साथ इन खुशनुमा तस्वीरों में झलकता है मां सुष्मिता का प्यार

मराठी फिल्म मेकर ने किया है इस फिल्म को डायरेक्ट

इस फिल्म को मराठी फिल्म मेकर रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में मेन कास्ट को हायर करना इतना आसान नहीं था। ऐसे में बाद में सुष्मिता को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया था। सुष्मिता के लिए इस किरदार में फिट होना इतना आसान नहीं था।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer