Surya Dev Ka Vishesh Mantra: हिन्दू धर्म में सूर्य को न सिर्फ एक ग्रह माना गया है बल्कि उन्हें समस्त सृष्टि की ऊर्जा के रूप में वर्णित किया गया है। इसी कारण से सूर्य की पूजा का अत्यंत महत्व है। माना जाता है कि सूर्य एक ग्रह के रूप में जब किसी व्यक्ति की कुंडली में मजबूत होता है तो उस व्यक्ति के व्यारे-न्यारे हो जाते हैं। उस व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है, उसका भाग्य चमक उठता है और उसके भीतर आलौकिक तेज उत्पन्न होता है।
वहीं सूर्य अगर एक देव के रूप में प्रसन्न हो जाएं तो मनुष्य को सुख, सौभग्य और समृद्धि से परिपूर्ण कर देते हैं। व्यक्ति के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मुसीबतों का निवारण हो जाता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि सूर्य देव को प्रसन्न करने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे अचूक मार्ग है उनके मंत्रों का जाप। वहीं, एक विशेष मंत्र भी है जिससे सूर्य देव को न सिर्फ प्रसन्न किया जा सकता है बल्कि उन्हें सिद्ध भी कर सकते हैं।
'ऊँ घृणि सूर्याय नम:।।'। इस मंत्र का अर्थ है कि हे सूर्य देव (सूर्य देव अर्घ्य देने के नियम) मैं आपकी आराधना करता हूं, आप मुझे ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित करें, दिन के निर्माता आप मुझे बुद्धि प्रदान करें और आप मेरे मन को रोशन करें।
इसे जरूर पढ़ें: Meen Sankranti 2023: इस तिथि पर मीन राशि में होने जा रहा है सूर्य का प्रवेश, जानें मीन संक्रांति का महत्व और उपाय
यह विडियो भी देखें
सूर्य गायत्री मंत्र सूर्य पूजन का महत्वपूर्ण भाग माना जाता है। मान्यता है कि सूर्य गायत्री मंत्र का जाप करने से सूर्य देव के साथ-साथ मां गायत्री का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है जिससे व्यक्ति को सौभग्य, बुद्धि, तेज, मानसिक क्षमता, तार्किक क्षमता, प्रभावकारी वाणी, जीवन में सफलता आदि प्राप्त होते हैं। सूर्य गायत्री मंत्र सूर्य देव को प्रसन्न करने, उनकी कृपा पाने और कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए अचूक माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:सूर्योदय से पहले उठना क्यों है जरूरी, जानें क्या कहता है शास्त्र
तो ये था सूर्य देव का विशेष मंत्र, उसका अर्थ, महत्व और उससे जुड़े लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Pinterest, Wikipedia, Pexels
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।