herzindagi
artical imgV

ब्लू व्हेल चैलेंज को सुप्रीम कोर्ट ने बताया राष्ट्रीय समस्या, सभी चैनल फैलाएंगे जागरूकता

ब्लू व्हेल चैलेंज के खिलाफ अब सभी चैनल जागरूकता फैलाएंगे।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-10-27, 17:42 IST

सुप्रीम कोर्ट ने ब्लू व्हेल गेम को एक राष्ट्रीय समस्या है बताया है। केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि आधे से अधिक देशों में ब्लू व्हेल गेम के कारण कई बच्चे सुसाइड कर चुके हैं। इस कारण सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सभी चैनलों और दूरदर्शन से निजी चैनलों से उनके प्राइम टाइम प्रोग्राम में जागरुकता फैलाने को कहा है। 

देश की शीर्ष अदालत ने ब्लू व्हेल गेम की वजह से हो रहे नुकसानों को कम करने के लिए चैनलों से जागरुकता फैलाने की बात कही है। 

ले चुका है कई बच्चों की जान 

ब्लू व्हेल गेम अब तक कई लोगों की जान ले चुका है। माना जाता है कि अब तक दुनिया में लगभग 200 से ज्यादा लोग इसके कारण सुसाइड कर चुके हैं। इस कारण ब्लू व्हेल पर बैन लगाने के लिए वकील एन एस पोन्नैया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। तमिलनाडु के एक 73 वर्ष के व्यक्ति ने भी ब्लू व्हेल चैलेंज गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली थी।  

इन्हीं याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज को एक राष्ट्रीय समस्या बताया है। साथ ही सभी चैनलों को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अपने प्राइम टाइम पर इसके खिलाफ जागरूकता फैलानी चाहिए। 

supreme court ban blue whale game insideimage v

इससे पहले इसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सहित सभी राज्य सरकारों से तीन हफ्तों के अंदर विस्तृत जवाब मांगा था। जिस पर जवाब देते हुए केंद्र ने कहा था कि उसने इस मामले के लिए एक कमेटी बनाई है जो 3 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी। 

इस याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खनविलकर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड की बेंच ने कर रही है।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।