'द कपिल शर्मा शो' की गुत्थी यानि सुनील ग्रोवर ने हाल ही में एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट से उनके फैंस और देश के लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों में उम्मीद की किरण जाग गई है। सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा ट्वीट किया है कि जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है सुनील जल्दी ही कपिल शर्मा के टीवी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आ सकते है। इस शो में सुनील की एंट्री की महज आहट से ही उनके फैंस बेहद खुश है।
इसे जरूर पढ़ें: पीएम मोदी पर फिल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली, अक्षय कुमार और प्रभास ने किया पोस्टर लॉन्च
सुनील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इशारा करते हुए लिखा, "सब कुछ एक दिन खत्म होता है। कुछ भी सदा के लिए नहीं रहता। इसीलिए बस आभार प्रकट करें। यही सफलता की चाबी है और हां, हंसते रहें, बाकी... मेरे हसबैंड मुझको...." सुनील ग्रोवर के ट्वीट के बाद उनके फैंस उनके इस कदम की सराहना कर रहे है।
सुनील के इस ट्वीट के बाद कयास लगाया जा रहा है कि वो द कपिल शर्मा शो में हिस्सा ले सकते है। क्योंकि उनकी ये लाइन - मेरे हसबैंड मुझको, इसी हिट सीरियल में उनके एक कैरेक्टर की है जिसमें वो महिला बनकर ये दिलचस्प लाइन बोलते थे। ऐसे में लग रहा है कि सुनील और कपिल के बीच अब सभी कुछ ठीक हो गया है।
सुनील ग्रोवर को गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी के किरदार में लोग कितना मिस करते हैं यह एक बार फिर तब देखने को मिला जब सुनील ने एक ट्वीट किया और उस पर लोगों ने उनसे लौटने की रिक्वेस्ट करना शुरू कर दी। सुनील का ट्वीट पढ़ उनके फैंस कह रहे है "सर प्लीज कपिल शर्मा शो में लौट आओ।"सोनम कपूर की तारीफ पर कपिल शर्मा का जवाब सुनकर हंसी रोक नहीं पाएंगे आप।
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच झगड़े और मारपीट की बात सामने आई थी और उसके बाद सुनील ने कपिल के शो को अलविदा कह दिया था। सुनील के किरदार को अभी भी लोग कितना मिस करते हैं इसका अंदाजा ऐक्टर के सुनील के पोस्ट पर आए कॉमेंट्स से ही लगाया जा सकता है। सुनील का बस यह पोस्ट डालना था कि फैंस ने कॉमेंट करते हुए उनके कपिल शर्मा शो के किरदार और उससे जुड़े किस्सों को याद करना शुरू कर दिया। फैंस ने सुनील से रिक्वेस्ट की कि वह शो पर लौट आएं, क्योंकि उनके बिना पहले जैसा मजा नहीं आता।
कुछ लोगों ने तो उनके ही ट्वीट की लाइन को कोट पर जवाब दिया, "लेकिन आपको हम जरूर प्यार करते हैं।" यूजर्स ने लिखा कि "हम आपको और आपके ऐक्ट को बहुत मिस करते हैं।" वैसे कुछ लोगों ने गुत्थी के अंदाज में सुनील द्वारा किए गए ट्वीट को हिंट के रूप में लिया और यह अंदाजा लगाया कि शायद वह शो में वापसी कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने ऐक्टर से सवाल भी किया। कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की पहली कमाई जानकर होगी हैरानी।
इसे जरूर पढ़ें: अर्चना पूरन सिंह ने बताया क्यों मिली शो में सिद्धू की जगह, सुनील ग्रोवर पर बोले कपिल और कीकू शारदा
वहीं 'द कपिल शर्मा शो' की बात करें तो उसमें अब फीमेल का किरदार कृष्णा अभिषेक निभाते हैं और उनके किरदार का नाम सपना है। एक इंटरव्यू में कृष्णा ने दावा भी किया था कि शो में उनके आने के बाद लोग गुत्थी को भूल चुके हैं।कश्मीरा अपने पति कृष्णा अभिषेक से सेट पर नहीं मिलने जातीं, जानिए ये दिलचस्प वजह।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों