Summer Vacation में बच्चे नहीं करेंगे फोन और टीवी देखने की जिद, इन एक्टिविटी में रहेंगे बिजी

एक समय था जब बच्चे खूब खाना, खूब हंसना और दोपहर की धूप में भी खेलने के लिए निकल जाते थे। अगर माता-पिता उन्हें दोपहर में घर में बंद करके रखें, तो उनका ध्यान बस घड़ी पर होता था कि कब शाम के 5 बजेंगे और माता-पिता उन्हें बाहर खेलने को जाने देंगे।

 

summer vacation  activitie for kids

हर किसी के पास बचपन की छुट्टियों की बहुत सारी यादें होंगी। क्योंकि आपके समय में मोबाइल फोन, टीवी और वीडियो गेस्स जैसी चीजों का चलन इतना नहीं था। उस समय लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते थे कि वह इन सब चीजों पर खर्चा कर सकें। इसलिए बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में भाई-बहनों और दोस्तों के साथ तरह-तरह के गेम खेलते थे।

आंगन में या छत पर खुले आसमान की नीचे बिना पढ़ाई की चिंता के घंटो तक खेलने का मजा अलग ही था। लेकिन आज कल के बच्चे इन खेलों के बारे में नहीं जानते। उन्हें बस टीवी और मोबाइल की आदत लग चुकी है। घंटो तक वह फोन में लगे रहते हैं। भाग-दौड़ वाले खेल खेलना तो मानों बच्चों ने अब बंद ही कर दिया है।

इससे बच्चों की आखें ही नहीं बल्कि सेहत भी खराब हो रही है। क्योंकि यही समय होता है, जब बच्चों का शरीर खेल-कूद के साथ ग्रो करता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी एक्टिविटी बताएंगे, जिससे बच्चे आपसे इन गर्मियों की छुट्टियों में फोन या टीवी की जिद नहीं करेंगे।

पजल्स वाले गेम्स

summer vacation activit

आप बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के पजल्स गेम लेकर आएं। एक पूरा करने के बाद आप उन्हें दूसरा पज़ल बॉक्स दें। आपको पजल्स में ऐसी चीजें लेनी है, जो बच्चों को पसंद हो। जैसे आप काम, शेर और गुड़िया जैसी चीजों का पज़ल बॉक्स ला सकती हैं। इससे बच्चे बस इसी में बिजी रहेंगे।

इसे भी पढ़ें- Summer Vacation में बच्चों को सिखाएं ये 5 चीजें, पूरे साल पढ़ाई में मिलेगी मदद

कलर बुक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट

बच्चों को आप अलग-अलग तरह की कलर बुक्स लाकर दे सकते हैं। आपको इस तरह की कलर बुक लाना है, जिसमें अलग-अलग तरह के फल, एनिमल्स और चीजें हो। इससे बच्चों को इनमें कलर भरने में भी मजा आएगा और वह फलों के रंग और एनिमल्स के बारे में भी जानने लगेंगे।

डांस या म्यूजिक क्लासिस के लिए भेजें

summer vacation activitie

अगर आप स्क्रीन से बच्चों को दूर रखना चाहते हैं, तो बच्चों को इन क्लासिस के लिए भेज सकते हैं। डांस करके बच्चे हमेशा फुर्तीले रहेंगे और उनकी सेहत भी अच्छी रहेगा। डांस और म्यूजिक सीखने वाले बच्चे खाली टाइम में भी इन चीजों की ही प्रैक्टिस करते रहते हैं। इससे उनका फोन और टीवी से ध्यान हट जाएगा।

इसे भी पढ़ें- विदेश में जाकर पढ़ाई करना है ज्यादा सही? एक्सपर्ट से जानें राय

कहानियों वाली किताबें

unique summer vacation activities

अगर बच्चों को अपनी किताबें पढ़ना पसंद नहीं है, तो आप उनके लिए कहानियों वाली किताबें लेकर आए। इससे बच्चों को किताबें पढ़ने की अच्छी आदत भी लग जाएगी और बच्चे फोन टीवी की जिद नहीं करेंगे।

बच्चों के साथ खेले ऐसे गेम्स

vacation activitie

अगर आप बच्चों को टीवी और मोबाइल की आदत छुड़ाना चाहते हैं, तो उनके साथ कैरम बोर्ड, लूडो और चैस जैसे खेल खेलें। अगर आप बच्चों के साथ खेलने के लिए वक्त निकालेंगे, तो बच्चे आपसे माबाइल की जिद नहीं करेंगे। अगर आप काम में व्यस्त है, तो उन्हें अपने साथ छोटे-मोटे काम करने में बिजी रखें।

अगर आप इन गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को किसी न किसी काम में बिजी रखेंगे, तो वह आपसे फोन की जिद करने की बजाय खेलने की जिद करेंगे। आप बच्चों के साथ खाना बना सकते हैं। उनको ऐसी चीजें करने दें, जिसमें उन्हें मजा आए। भले ही वह काम बिगाड़ेंगे, लेकिन इससे उनमें मदद करने की इच्छा जागृत होगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP