herzindagi
undergraduate degree abroad

Undergraduate Or Graduate: कब विदेश जाकर पढ़ाई करना है ज्यादा सही? एक्सपर्ट से जानें राय

अगर आप भी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, पर किस डिग्री के बाद जाना बेहतर रहेगा इस सवाल को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, तो यहां से आप एक्सपर्ट की राय लेकर डिसीजन ले सकते हैं। 
Updated:- 2024-04-13, 10:02 IST

विदेश में पढ़ाई करने का सपना लगभग हर छात्र का होता है। लोगों का मानना है कि इससे देश-विदेश में जॉब्स और करियर बनाने में आसानी होती है। यही नहीं, फॉरेन जाकर स्टडी करने से दूसरे देशों के लोगों से तालमेल बैठाने का भी अवसर मिलता है। इससे स्टूडेंट्स की पर्सनालिटी का भी सही तरीके से विकास हो सकता है। पर, कई ऐसे लोग हैं, जो पढ़ाई करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें निर्णय लेने में काफी परेशानी होती है। इस दौरान मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि आखिर किस डिग्री के बाद विदेश जाकर पढ़ाई करना ज्यादा बेहतर रहेगा? ऐसे में, अगर आप स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए देश से बाहर जाने का सही समय जानना चाहते हैं, तो यहां Gradding.Com की फाउंडर ममता शेखावत के बताए गए राय आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकते हैं।

स्नातक या स्नातकोत्तर कब करनी चाहिए विदेश में पढ़ाई

study abroad for graduation

एक्सपर्ट के अनुसार, स्नातक या स्नातकोत्तर कोर्स करने के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करना छात्रों पर निर्भर करता है। उन्होंने कुछ टिप्स बताए हैं, जिसकी मदद से आपको डिसीजन लेने में आसानी हो सकती है।

विदेश जाकर पढने जाने से पहले कर लें समय सीमा तय

आमतौर पर, स्नातक कार्यक्रम तीन से चार साल तक चलते हैं। वहीं, स्नातकोत्तर कार्यक्रम स्नातक कार्यक्रमों की तुलना में छोटे होते हैं। आपको बता दें, स्नातकोत्तर कार्यक्रम स्नातक से एक वर्ष कम होती है। इन डिग्रियों के समयावधि को देखते हुए आप विदेश में कितने समय तक पढ़ाई करना चाहते हैं, खुद तय कर सकते हैं।

बजट के अनुसार ले सकते हैं निर्णय

study in foreign countries benefits

स्नातक अध्ययन की तुलना में विदेश में स्नातकोत्तर अध्ययन कम खर्चीला हो सकता है। फिर भी, ऐसें में, आप अपनी बजट के हिसाब से तय कर सकते हैं। इसके अलावा, विदेश जाने से पहले आपको कौन सी योग्यता हासिल करनी है, यह भी निर्णय लेना होगा।

इसे भी पढ़ें- ग्रेजुएशन करने के बाद करें ये कोर्स, मिलेगी लाखों में सैलरी

स्नातक या स्नातकोत्तर की लर्निंग एक्सपीरिएंस में है भिन्नता

एक्सपर्ट बताती हैं कि आपको दोनों कार्यक्रमों में अलग-अलग एक्सपीरिएंस लेने का मौका मिलेगा। एक ओर जहां, स्नातक अध्ययन आम तौर पर छात्रों को अध्ययन के विशिष्ट क्षेत्र से जुड़े ज्ञान से परिचित कराता है। वहीं दूसरे तरफ, स्नातकोत्तर आपके अध्ययन के क्षेत्र में पूरी तरह से डूबने और डीप अंडरस्टैंडिंग को सिखाता है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- सिर्फ इस एक सर्टिफिकेट कोर्स से आप भी पा सकते हैं विदेश में टीचिंग जॉब

क्या विदेश में स्नातकोत्तर या स्नातक की पढ़ाई करना बेहतर है?

success story of apeksha niranjan

एक्सपर्ट के अनुसार, दोनों कार्यक्रमों के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। निर्णय आप खुद अपनी योग्यता, प्राथमिकता और करियर के लक्ष्यों के आधार पर ले सकते हैं। हालांकि, स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों डिग्रियों के लिए विदेश में अध्ययन करने से आपको बेहतर नेटवर्किंग के अवसर मिल सकते हैं। करियर में भी लाभ हो सकता है। हां पर, यह थोड़ा महंगा हो सकता है। अगर आप इन सब चीजों के लिए तैयार हैं, तो आप विदेश जाकर पढ़ाई का ऑप्शन चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- जॉब के साथ कर सकते हैं पढ़ाई भी, यहां जानें टाइम मैनेज करने के सीक्रेट टिप्स

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।