वैसे तो महिलाओं के लिए कई सारे ब्रांड्स के ब्यूटी प्रोडक्ट होते हैं लेकिन कुछ ब्रांड ऐसे होते हैं जो बहुत फेमस हो जाते हैं। लैक्मे भी फेमस ब्रांड में से एक है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे लैक्मे शुरुआत हुई और इसे कब और इसके प्रोडक्ट्स को कब और क्यों लॉन्च किया गया।
'लैक्मे' नाम रखने की सबसे बड़ी वजह ये थी कि जब यह कंपनी बनी तो मार्केटिंग एक्सपर्ट्स और ओपेरा ऑर्गनाइजर्स को संस्कृत के शब्द 'लक्ष्मी' के बारे में पता चला। देवी लक्ष्मी को धन और सौंदर्य की देवी के रूप में पूजा जाता है इसलिए भी यही नाम फाइनल हुआ। आपको बता दें कि महिलाओं का ब्यूटी प्रोडक्ट तब लोकल प्रोडक्ट की डिमांड करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे। लैक्मे प्रोडक्ट्स बनाने वाले इंडस्ट्रलिस्ट जेआरडी टाटा थे।
इसे जरूर पढ़ें-कैसे एक छोटी सी दुकान से हल्दीराम बनी फेमस स्नैक्स कंपनी?
साल 1952 में शुरू होने वाला लैक्मे ब्रांड जल्द ही देश के सबसे सफल ब्रांड के रूप में जाना जाने लगा था। इस कंपनी को बाद में हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड को बेचा गया क्योंकि जेआरडी टाटा ने सोचा कि एचएलएल इसे भविष्य में बेहतर तरह से आगे बढ़ा पाएगी।
आपको बता दें कि यह बिजनेस आइडिया सबसे पहले हमारे देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू की सोचा था। (कभी बाथरूम में बैठकर बनाते थे जूते, आज हैं Adidas कंपनी के मालिक)साल 1950 में जब भारतीय महिलाएं विदेशी ब्यूटी प्रोडक्ट्स भारी मात्रा में आयात कर रहीं थी और भारतीय रुपया विदेश जा रहा था तो विदेशी मुद्रा से बाजार में बढ़ोतरी हो रही थी।
इसे ध्यान में रखते हुए नेहरू जी को विचार आया कि क्यों न एक भारतीय मेकअप ब्रांड शुरू किया जाए। उस समय बाज़ार में कोई भी भारतीय मेकअप ब्रांड नहीं था, जो विदेशी प्रोडक्ट्स का मुकाबला कर सके।
केवल कुछ सोर्सेस की मदद से नेहरू जी ने यह पता किया की कम दामों में ये विदेशी कंपनी ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं बेचती है। फिर उन्होंने अपना यह आईडिया जेआरडी टाटा के साथ शेयर किया और टाटा ने खुले हाथों से इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और फिर बन गया भारत का अपना पहला ब्यूटी ब्रांड लैक्मी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- जानिए कौन हैं जयंती चौहान जो जल्द ही संभाल सकती हैं Bisleri की कमान
आपको बता दें कि इस ब्रांड को शुरू करने से पहले कई सारी परेशानियों को हल करना जरूरी था। सबसे पहले यह परेशानी सामने आई कि ब्रांड की आईडेंटिटी क्या होगी और इसके प्रोडक्ट्स को किस प्रकार से बनाया जाए ताकि यह भारतीय महिलाओं की स्किन को सूट करे।
इन सभी परेशानियों को हल करके और केमिकल इंजीनियर्स की मदद से एक लोकप्रिय फ्रेंच ओपेरा ने इस ब्रांड को लैक्मे नाम दिया और धीरे-धीरे यह भारत में फेमस हो गई। (चश्मा बनाने वाली कंपनी Ray Ban कभी होने वाली थी दिवालिया, जानें इंटरेस्टिंग स्टोरी)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लैक्मे भारत में टॉप 20 भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक माना जाता है।आपको लैक्मे के बारे में जानकर कैसे लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।