फुटबॉल और एरोप्लेन के आकार की टंकी है इस गांव की खासियत, यहां हुई है डंकी फिल्म के गाने की शूटिंग

Unique Water Tanks: शाहरुख खान की फिल्म का 'लूट पुट गया' गाना पंजाब के एक ऐसे गांव में शूट हुआ है, जहां की छतों पर अजब-गजब तरह के वॉटर टैंक मौजूद हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। 

 
jalandhar unique water tanks in dunki song

Jalandhar Village Unique Water Tanks: शाहरुख खान की डंकी फिल्म का गाना रिलीज के साथ ही लोगों को जुबां पर चढ़ गया है। बता दें कि ना सिर्फ इस गाने के लिरिक्स, बल्कि लोकेशन भी बहुत खास है। गाने में छतों पर रखे नजर आ रही फुटबॉल और एरोप्लेन कोई खिलौने नहीं है। ना ही इन्हें सजावट के मकसद से रखा गया है। इस आर्टिकल में हम आपको जालंधर के उप्पल भुप्पा गांव के बारे में ही बताएंगे, जिसे टंकियों का गांव भी कहा जाता है।

फुटबॉल और एरोप्लेन वाली टंकी के पीछे की कहानी

Jalandhar Village Unique Water Tanks

  • अगर आप उप्पल भुप्पा गांव में बनी छतो को देखेंगे, तो आपको हर घर से एक ही नजारा दिखेगा। आपको ऐसा लगेगा कि आप बच्चों के बड़े-बड़े खिलौने देख रहे हैं, पर असल में वो पानी की टंकी हैं।
  • बलविंदर कॉल और लुभाया कॉल ने इन वॉटर टैंक को बनाया है। 1995 में उन्हें पहली बार पानी की अजब-गजब टंकी बनाने का ऑर्डर आया था, जिसके बाद से वो पूरे पंजाब में फेमस हो गए।

jalandhar uppal bhupa village

लोगों की कहानी बयां करते हैं ये वॉटर टैंक

  • बता दें कि अपने इस गांव के वॉटर टैंक को चुनने के पीछे भी कहानी है। दरअसल उप्पल भुप्पा गांव में ज्यादातर लोग एनआरआई हैं। इसलिए जो सालों से लंदन में रहता है, उसने छत पर एरोप्लेन बनवाया है। पंजाब के अलावा हिमाचल, यूपी और दिल्ली से भी वॉटर टैंक बनवाने के ऑर्डर आते हैं।
  • शाहरुख खान की फिल्म डंकी के गाने में नजर आने के बाद से हर कोई इन वॉटर टैंक की तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर इन वॉटर टैंक को काफी पसंद किया जा रहा है।

कैसी बनते हैं ये खास वॉटर टैंक

Jalandhar Unique Water Tanks

हिस्ट्री टीवी के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक इन वॉटर टैंक को बनाते वक्त सबसे पहले साइज को दिमाग में रखा जाता है। इसके बाद लोहे की मदद से एक ढांचा तैयार किया जाता है। इसके बाद ढांचे पर पेंट कर इसे सुंदर और आकर्षक रंग दिया जाता है।

इसे भी पढ़ेंःआखिर तिहाड़ जेल के रूम नंबर 3 से क्यों डरते हैं लोग? जानें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP