जिन लोगों का घर छोटा होता है, उन्हें अक्सर सामान को ऑर्गेनाइज तरीके से रखने में समस्या का सामना करना पड़ता है। खासतौर से, घर में कुछ ऐसा सामान भी होता है, जो अक्सर काफी जगह ले लेता है और उसे सही ढंग से किस तरह रखा जाए, इसे लेकर कशमकश ही रहती है। ऐसा ही सामान है प्लास्टिक के डिब्बे और थैले। हम सभी की किचन में लगातार डिब्बे और थैले इकट्ठे होते ही चले जाते हैं। अक्सर हम इसे फेंकना भी चाहते, क्योंकि हमें लगता है कि किसी दिन ये काम आ जाएंगे। हालांकि, इसी सोच के चलते देखते ही देखते पूरा दराज़ उन्हीं से भर जाता है।
जब घर या किचन छोटी हो, तो इस तरह डिब्बों व थैलों की वजह से बहुत सारी जगह को यूं ही घेरना सही नहीं माना जाता है। अगर आप इन्हें दोबारा इस्तेमाल करने के लिए उठाकर भी रखना चाहती हैं तो यह बेहद जरूरी है कि इसे ऑर्गेनाइज ढंग से रखा जाए। हो सकता है कि आप भी इसी उलझन में हों कि कम स्पेस में इन डिब्बों व थैलों को किस तरह रखा जाए, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान लेकिन स्मार्ट स्टोरेज हैक्स के बारे में बता रहे हैं-
शू बॉक्स का लें सहारा
सबसे पहले तो अगर आप कंटेनर रखते समय कम से कम स्पेस का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में उसे अलग-अलग रखने से बचें। इसकी जगह आप एक जैसे साइज़ वाले कंटेनर को एक-दूसरे के अंदर रखो, और उनके ढक्कन को आप पुराने शू बॉक्स में किताबों की तरह खड़ा करके रखो। इससे आपकी किचन में काफी सारी जगह बचती है और कंटेनर का ढक्कन खोता भी नहीं है।
इसे भी पढ़ें-10 रुपये की कोल्ड ड्रिंक का पाउच आएगा बहुत काम, फेंकने की बजाय इस तरह करें यूज
प्लास्टिक बैग के लिए टिश्यू बॉक्स
प्लास्टिक बैग को कम स्पेस में ऑर्गेनाइज्ड तरीके से रखने के लिए आप टिश्यू बॉक्स या वाइप्स बॉक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आप प्लास्टिक बैग्स को मोड़कर भर दो और फिर इसे कुछ इस तरह निकालें, जैसे टिशू निकालते हैं। इससे ना केवल कैबिनेट की जगह बचेगी, बल्कि हर बार बैग्स इधर-उधर बिखरे हुए नहीं रहेंगे। यह प्लास्टिक बैग्स को ऑर्गेनाइज्ड तरीके से रखने का एक स्मार्ट तरीका है।
इसे भी पढ़ें-मार्केट में हिट हैं ये स्टोरज स्पेस वाले ये शानदार बेड
दीवार का करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में स्पेस कम है तो ऐसे में दीवार की मदद से भी आप बैग्स या कंटेनर आदि को ऑर्गेनाइज्ड तरीके से रख सकती है। इसके लिए आप किचन कैबिनेट या पैंट्री के अंदर की तरफ हुक या रैक लगाओ। इस हुक में आप ग्रॉसरी बैग रख सकती हैं। वहीं, रैक में फोल्डिंग डब्बे या एक्स्ट्रा ढक्कन बेहद आसानी से रखे जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-बिखरे हुए इयररिंग्स को स्टोर करने के लिए ये हैक्स आएंगे काम
मैगजीन स्टैंड की लें मदद
प्लास्टिक के कंटेनर को रखने के लिए मैगजीन स्टैंड की मदद भी ली जा सकती है। आप पुराने मैगजीन होल्डर में कंटेनर के ढक्कन या छोटे डिब्बों को आसानी से रख सकती हैं। चूंकि, मैगजीन स्टैंड पतले होते हैं और खड़े रखे जाते हैं तो आप इन्हें आसानी से कम स्पेस में भी रख सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों