आजकल के महिलाओं के पास ढेर सारे इयररिंग्स होते हैं। चूंकि अब कोरियन से लेकर ऑक्सीडाइज कई सारे इयररिंग्स के डिजाइन का चलन चल रहा है, तो इन सभी डिजाइन्स के इयररिंग्स महिलाओं के पास होते हैं। पहले के समय में महिलाएं और लड़कियां जब सिर्फ सोने और चांदी के आभूषण पहनती थीं तब उनके पास कम ज्वेलरी होती थी, जिसे स्टोर करना आसान था। वहीं आजकल की महिलाओं के पास पेटी भर के कान के झुमके से लेकर नेकलेस सेट होती है। दाम सस्ते होने के कारण इन्हें खरीदना तो आसान है, लेकिन इन्हें स्टोर करना मुश्किल है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ स्टोरेज हैक्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने बिखरे हुए इयररिंग्स को स्टोर कर सकते हैं।
थर्माकोल शीट में आप आसानी से अपने बिखरे हुए इयररिंग्स को स्टोर कर सकते हैं। अपने ड्रेसिंग के मिरर वाले दरवाजे को खोल कर अंदर से दरवाजे में थर्माकोल शीट चिपका लें और उसमें अपने सारे इयररिंग्स के हुक को होल्ड करते जाएं या डायरेक्ट फंसाकर भी आप इयररिंग्स को बढ़िया से स्टोर कर सकते हैं।
बहुत सारे ऑनलाइन ऑर्डर या नायका के ऑर्डर में आपको अक्सर कार्डबोर्ड बॉक्स मिलेंगे। ऐसे में आप इसे कट करके अच्छे से पेंट करें साथ ही उसमें खूबसूरत पेपर भी चिपकाएं। इससे बॉक्स दिखने में अच्छे भी लगेंगे और आप इनमें अपने इयररिंग्स, झुमके और बालियों को अच्छे से स्टोर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इन हैंगिंग स्टोरेज हैक्स की मदद से घर को करें आर्गेनाइज
इयररिंग ऑर्गनाइजर बॉक्स में इयररिंग्स रखना बेस्ट है। आप किसी भी ऑनलाइन स्टोर से ज्वेलरी या इयररिंग ऑर्गनाइजर बॉक्स ऑर्डर कर सकते हैं। 200-250 तक में आपको सुंदर ऑर्गेनाइजर सेट मिल जाएगा। इसमें आप अपने सभी इयररिंग्स को अच्छे से सजाकर रखें।
अपने ड्रेसिंग टेबल में आप छोटे-छोटे कील लगाएं फिर उसमें ऊन या फिर रेशमी धागे फसाएं। उन धागों को आप किसी सुंदर डिजाइन में भी बांध या फंसा कर क्रिएटिव लुक भी दे सकते हैं। धागे को फंसाने के बाद उसमें अपने झुमके और बालियों को अच्छे से लटकाएं।
यह विडियो भी देखें
इयररिंग्स रखने के लिए आप सूखी और मोटी लकड़ी की डाली लें इनमें छोटे-छोटे कील ठोकें और लकड़ी के दोनों छोर में सुंदर डोरी बांधकर दीवार में लटका दें। उन सभी कील में अपने बिखरे हुए ज्वेलरी और इयररिंग्स को टांगते जाएं।
इसे भी पढ़ें: कम जगह में ज्यादा सामान रखने के हैक्स
बताए गए हैक्स का इस्तेमाल कर अपने बिखरे हुए इयररिंग्स को अच्छे से स्टोर करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Shutterstocks
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।