How to Download Aadhaar Card Instantly: वर्तमान में अगर आपके पर्स में आपका आधार कार्ड नहीं हैं, तो आधे से ज्यादा काम पूरे नहीं हो सकते हैं, जहां पर जरूरी आईडी कार्ड की जरूरत है। आज के समय बैंक का काम हो या फिर स्कूल में एडमिशन हर जगह पर आधार कार्ड की कॉपी या नंबर दर्ज करना आवश्यक होता है। हालांकि अगर किसी भी प्रकार की इस पर गलती होती है, तो ऐसे स्थिति में व्यक्ति जन सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस जाकर उसे सही करवाते हैं। 1 हफ्ते के बाद अपडेट आधार कार्ड ऑफिशियल साइट पर आ जाता है। लेकिन कई बार बिजी होने के कारण दोबारा से केंद्र पर जाकर इसे डाउनलोड कराने का समय नहीं मिल पाता है। साथ ही कई तो लोग बैंक, पोस्ट ऑफिस या आधार सेवा जन सेवा केंद्र पर जाकर घंटों लाइन में लगने के डर से नहीं जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आज के डिजिटल युग में अब आप अपना आधार कार्ड बस कुछ क्लिक में घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर का यूज करके कुछ ही मिनटों में अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकती हैं?
कैसे डाउनलोड करें आधार कार्ड (How To Download Aadhaar Card Easily)
इसे भी पढ़ें-पूरी जिंदगी में केवल 1 बार ही बदली जा सकती है आधार कार्ड की ये जानकारी? आधा भारत है इससे अनजान
अपडेट या नए आधार कार्ड को आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकती हैं। यह बेहद ही सरल और आसान तरीका है। नीचे जानिए पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस-
- सबसे पहले गूगल ओपन करके उस पर https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar/hi लिखें।
- इसके बाद होमपेज पर Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करके बाद आपके सामने तीन विक्लप आएंगे।
- अब यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर याद हैं, तो इस ऑप्शन को क्लिक करें।
- अगर आपने हाल ही में आधार के लिए आवेदन किया है, तो मिले हुए 28 अंकों की एनरोलमेंट आईडी वाले विकल्प को चुनें।
- इसके अलावा अगर आपके पास अपनी 16 अंकों की वर्चुअल आईडी है, तो इस विकल्प को चुनें।
- अब चुने गए विकल्प के अनुसार अपना आधार नंबर/एनरोलमेंट आईडी/वर्चुअल आईडी और कैप्चा कोड टाइप करें।
- इसके बाद में रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज कर Send OTP बटन पर क्लिक करें।
- OTP को दर्ज करने के बाद Masked Aadhaar या Original Aadhaar का विकल्प चुन सकती हैं।
- अब आपका ई-आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
- बता दें कि पीडीएफ को ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
दूसरा तरीका
- दूसरा तरीका आप आधार कार्ड को mAadhaar UIDAI द्वारा लॉन्च किया गया एक ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से इसे डाउनलोड कर सकती हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में जाकर इस ऐप को डाउनलोड करें।
- अब इस ऐप को खोलें और Register My Aadhaar या My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद 4 अंकों का पासवर्ड (MPIN) बनाकर नोट कर लें।
- अब यहां पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें या अपने आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड को स्कैन कर कैप्चर कोड डालें।
- Request OTP पर क्लिक करें, जो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा।
- OTP टाइप करके Verify पर क्लिक करें।
- जब आपकी प्रोफाइल रजिस्टर हो जाती है, तो आप अपने mAadhaar से अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या आपके पास भी हैं 2 अलग-अलग एड्रेस के आधार कार्ड? सरकारी सुविधा पाने के लिए कौन सा होगा वैलिड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों