
आजकल हर कोई अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्लांट्स का इस्तेमाल करता है। ये प्लांट्स ना केवल घर में हरियाली लेकर आते हैं, बल्कि इनसे आपको एक पॉजिटिविटी का अहसास भी होता है। आमतौर पर, घर में कई तरह के प्लांट्स को लगाया जाता है। कुछ लोग अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हर्ब्स आदि लगाना पसंद करते हैं, तो कुछ अपने स्पेस को ध्यान में रखकर डेकोरेटिव व लो मेंटेनेंस प्लांट का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनका घर खूबसूरत भी लगे और उन्हें प्लांट की देखभाल के लिए बहुत अधिक मेहनत भी ना करनी पड़े।
ऐसा ही एक प्लांट है स्नेक प्लांट। लो मेंटेनेंस प्लांट होने के कारण अमूमन लोग इसे अपने घर में रखते ही हैं। यह सच है कि स्नेक प्लांट देखने में काफी अच्छा लगता है। लेकिन अगर इसे रखने के लिए स्टैंड का इस्तेमाल किया जाए तो यह और भी अधिक आकर्षक नजर आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्नेक प्लांट के लिए कुछ स्टैंड आइडियाज दे रहे हैं-

स्नेक प्लांट को रखने के लिए वुडन प्लांट स्टैंड की मदद ली जा सकती है। इस तरह के प्लांट स्टैंड आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन बेहद ही आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के प्लांट स्टैंड की खासियत यह होती है कि ये किसी भी डिजाइन के प्लांटर के साथ अच्छे लगते हैं और आपके घर को एक क्लासी लुक देते हैं।

अगर आप अपने घर को एक अलग अंदाज में सजाना चाहती हैं तो आपको स्नेक प्लांट के लिए स्टैंड भी वैसा ही लेना होगा। ऐसे में आप बैम्बू प्लांट स्टैंड को खरीद सकती हैं और उसमें अपने प्लांटर को रख सकती हैं। आजकल हैंडक्राफ्टेड बैम्बू प्लांट स्टैंड मिलते हैं, जो ईको-फ्रेंडली होने के साथ-साथ देखने में भी काफी अच्छे लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर में इन जगहों पर सजा सकते हैं इंडोर प्लांट
अगर आप स्नेक प्लांट के लिए अलग से स्टैंड नहीं लेना चाहती हैं तो ऐसे में आप कॉर्नर टेबल को भी बतौर स्टैंड इस्तेमाल कर सकती हैं। अमूमन हम अपने लिविंग एरिया या स्टडी एरिया आदि में कॉर्नर पर टेबल का इस्तेमाल करते ही हैं। आप उस कॉर्नर टेबल की सबसे ऊपर की शेल्फ पर स्नेक प्लांट रखें। यह देखने में भी काफी अच्छा लगेगा और आपको अलग से प्लांट स्टैंड खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: घर का करना है मेकओवर तो पौधों की मदद से करें सजावट

अगर आप एक ऐसा स्टैंड खरीदना चाहती हैं, जिसे आप बाद में कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकें तो ऐसे में आपको मेटल स्टैंड खरीदना चाहिए। इस तरह के स्टैंड पर आप स्नेक प्लांट ही नहीं, बल्कि कई अलग-अलग प्लांट्स आदि को रख सकती हैं। इतना ही नहीं, मेटल स्टैंड में आपको कई साइज मिलते हैं। मसलन, आप एक दो या उससे भी अधिक प्लांट्स को रखने के लिए स्टैंड खरीद सकती हैं। यह आपके स्पेस व जरूरत पर निर्भर करता है।
अगर आप अपने घर को एक मॉडर्न स्टाइल में डेकोरेट कर रही हैं तो आपको अपने स्नेक प्लांट के लिए स्टैंड भी डिजाइनर ही खरीदना चाहिए। ऐसे में आप इस तरह के ब्रास गोल्ड मेटल स्टैंड में इनवेस्ट करने में बारे में सोच सकती हैं। इस तरह के स्टैंड में सिर्फ स्नेक प्लांट ही नहीं, बल्कि अन्य प्लांटर को भी रखा जा सकता है। यह डिजाइनर स्टैंड आपके घर को एक क्लासी लुक देते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।