SSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज, CGL, MTS और CHSL में निकलने वाली हैं कई भर्तियां... यहां जानें सारी डिटेल्स

वे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे हैं, उनके लिए गुड न्यूज है। बता दें इस महीने एसएससी 7 और पदों पर भर्ती निकालने वाला है। इन भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय व विभागों में खाली पड़े ग्रुप बी और सी पदों को भरा जाएगा। चलिए जानते हैं जून में किन-किन पदों पर आवेदन शुरू होने वाले हैं-
SSC 2025 vacancy details

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले तमाम विद्यार्थी एसएससी वन डे एग्जाम की प्रिपरेशन करते हैं। वे उम्मीदवार जो कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित पदों की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए जून का महीना बेहद खास होने वाला है। इस महीने में एसएससी सीजीएल, एमटीएस, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, एमटीएस, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी, कंबाइड हिंदी ट्रांसलेटर और सीएचएसएल सहित कई पदों पर वैकेंसी निकलने वाली है। वे उम्मीदवार जो भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन वैकेंसी से संबंधित जरूरी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

एसएससी के पदों पर निकलने वाली है वैकेंसी

SSC CGL 2025

सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज XIII, 2025 के लिए आवेदन 16 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई 2025 पर किए गए थे। वहीं इन पदों पर परीक्षा 24 जुलाई से लेकर 4 अगस्त 2025 तक कराए जा सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग 9 जून, 2025 को ssc.gov.in पर SSC CGL 2025 अधिसूचना जारी करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार , जो एसएससी एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं कि अधिसूचना जारी होने के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2025 है। आयोग द्वारा 13 से 30 अगस्त, 2025 तक SSC CGL 2025 टियर 1 परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद है । बता दें कि आयोग ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल CGL परीक्षा आयोजित करता है।

दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 16 जून से शुरू होकर 7 जुलाई 2025 तक किए जाएंगे। वहीं इन पदों पर परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित कराई जा सकती है। संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) लेवल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि 23 जून और आखिरी तिथि 18 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

इसे भी पढ़ें-विंग कमांडर Vyomika Singh की तरह आप भी बन सकती हैं Airforce Officer, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

कैसे करें एसएससी पदों के लिए आवेदन?

Delhi Police SI Exam 2025

  • एसएससी द्वारा निकाले गए पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर जाकर संबंधित पर "ऑनलाइन आवेदन करें" बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए उस पर क्लिक करें।
  • अब यहां मांगी गई जरूरी जानकारी को दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • इन्हें ध्यान से नोट कर लें, क्योंकि आपको दोबारा लॉग इन करने के लिए इनकी आवश्यकता होगी।
  • अब प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपना अकाउंट लॉग इन करें।
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गई अन्य जानकारी को दर्ज करें।
  • अब BHIM UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आवश्यक आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
  • बाद में आवेदन पत्र जमा कर, भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति प्रिंट करें और डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें- SSC June 2025 Exam Calendar: एसएससी की CGL, CHSL या MTS? जानें जून में कौन-कौन सी परीक्षाएं होंगी, यहां देखें एग्जाम कैलेंडर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP