भारतीय वायुसेना की वीर अधिकारी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। हाल ही में, उन्होंने थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता की, जिसने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया। वायुसेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना एक गर्व की बात है और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी कई महिलाओं ने इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और समर्पण का लोहा मनवाया है। अगर आप भी उनकी तरह आसमान छूने का सपना देखती हैं और भारतीय वायुसेना में एक प्रतिष्ठित पद हासिल करना चाहती हैं, तो यह बिल्कुल मुमकिन है।
भारतीय वायुसेना महिलाओं को विभिन्न शाखाओं में अधिकारी बनने का अवसर प्रदान करती है। इसके लिए एक निश्चित प्रक्रिया का पालन करना होता है, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक फिटनेस और चयन परीक्षाओं को पास करना शामिल है। तो चलिए, बिना देरी किए जानते हैं कि आप विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तरह एक एयरफोर्स ऑफिसर बनने के लिए किन चरणों से गुजर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी देंगे, ताकि आपका यह सपना साकार हो सके।
वायुसेना में प्रवेश के प्रमुख मार्ग
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)
बारहवीं कक्षा (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राएं एनडीए के माध्यम से थल सेना, नौसेना और वायुसेना में शामिल हो सकते हैं। अब महिलाओं के लिए भी एनडीए के द्वार खुल चुके हैं। इसके लिए आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एनडीए से सीधे स्थायी कमीशन प्राप्त होता है।
वायुसेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (AFCAT)
यह अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए है। फ्लाइंग ब्रांच के लिए आयु सीमा 20 से 24 वर्ष है, साथ ही 12वीं कक्षा (पीसीएम) में 50% अंक और स्नातक में 60% अंकों की आवश्यकता होती है। तकनीकी शाखाओं के लिए बी.टेक की डिग्री अनिवार्य है। इसके तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलता है।
इसे भी पढ़ें-Air Force के फ्लाइट लेफ्टिनेंट की सैलरी कितनी होती है? जानिए, क्या-क्या मिलते हैं फायदे
संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS)
सीडीएस भी अधिकारी बनने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। वायुसेना में प्रवेश के लिए इसमें भी पीसीएम के साथ 12वीं कक्षा और किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री आवश्यक है। नौसेना के लिए बी.एससी या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। सीडीएस के माध्यम से भी शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद कैसे बन सकती हैं फाइटर पायलट? यहां जानें योग्यता से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस से जुड़ा सबकुछ
एनसीसी विशेष प्रवेश
यदि आपके पास एनसीसी का 'सी' प्रमाण पत्र है और आप बी.टेक के अंतिम वर्ष में हैं या उत्तीर्ण हो चुके हैं, तो आप बिना लिखित परीक्षा के सीधे एएफएसबी साक्षात्कार के माध्यम से फ्लाइंग ब्रांच में शामिल हो सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों