मॉनसून बस आने ही वाला है और कई जगहों पर बारिश भी शुरू हो चुकी है। इस सुहावने मौसम के साथ एक परेशानी भी घरों में दस्तक देने लगती है। मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। इस मौसम में मच्छरों के काटने का डर सबसे ज्यादा होता है। बाजार में मच्छरों से बचने के लिए ढेरों प्रोडक्ट्स जैसे क्रीम, स्प्रे, लोशन और मॉस्किटो रिपेलेंट्स मिलते हैं, लेकिन ये सब या तो बहुत महंगे होते हैं या फिर पूरी तरह असरदार नहीं साबित होते।
अक्सर ऐसा भी होता है कि ये चीजें हमारे बजट से बाहर होती हैं और इन्हें लगाने के बाद भी मच्छर काट ही लेते हैं। ऐसे में हर किसी की यही चाहत होती है कि घर में ही कुछ ऐसा असरदार उपाय मिल जाए जो सस्ता भी हो और मच्छरों को दूर भी रखे।
इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे केवल 10 रुपये की लागत में घर पर ही मच्छर मारने की असरदार दवा तैयार कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी खास दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसकी सारी सामग्री आपके घर की रसोई में ही आसानी से मिल जाएगी।
इस घरेलू नुस्खे से न सिर्फ मच्छर दूर भागेंगे बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक नहीं होगा, जैसा कि कई केमिकल वाले प्रोडक्ट्स होते हैं। तो देर किस बात की? आइए जानें, कैसे तैयार करें यह सस्ती, असरदार और प्राकृतिक मच्छर मारने की दवा घर बैठे।
मच्छर मारने की दवा घर पर कैसे बनाएं ?
मच्छरों को भगाने के लिए कुछ विशेष प्रकार की सुगंध का इस्तेमाल किया जाए, तो वह कभी आपके आस-पास न फटकें। कई बार तो कुछ ऐसी सुंगधों से वह मर भी जाते हैं, जो बहुत तेज होती हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा बताएंगे, जो आपके घर से मच्छरों का सफाया कर देगा। बेस्ट बात है कि इसके लिए न तो आपको ज्यादा एफर्ट्स करने होंगे और न ही आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। मात्र 10 रुपये के खर्चे में आपक रोज इस नुस्खे को अपना सकती हैं और घर मच्छरों की एंट्री बंद करा सकती हैं।
मच्छर मारने की दवा बनाने की सामग्री
- 1 मुट्ठी प्याज की सूखे छिलके
- 10-15 लौंग
- 1 मुट्ठी सूखे नीम के पत्ते
- 1 मुट्ठी तेज पत्ता
- 10 कपूर की गोलियां
मच्छर मारने की दवा बनाने की विधि
- सबसे पहले आप नीम के पत्तों और प्याज की छिलकों को सुखा लें। इन्हें सुखाना बहुत ही आसान है। आप इन्हें एक दिन बस धूप में रख लें। शाम तक ही आप पाएंगी कि यह सूख गए हैं।
- अब आप मिक्सर लें। इसमें प्याज की छिलके, लौंग, नीम के पत्ते और तेज पत्ता डालें। इसका पाउडर बना लें। आप चाहें तो इसमें सूखी लाल मिर्च भी डाल सकती हैं।
- अब आप इसमें कपूर को पीस कर डालें। आप पूजा में इस्तेमाल किया जाने वाला कपूर ही इस्तेमाल कर सकती हैं।
- अब इस मिश्रण को एक कांच की शीशी में भरकर रख लें। अब रोज शाम को सूर्य के ढलने के बाद कमरें में सरसों के तेल का दिया जाएं और उसमें 1 चम्मच यह पाउडर मिक्स करें।
- इस दिए के जलने के साथ ही अलग सी सुगंध से कमरा भर जाएगा और मच्छरों का नामोनिशान मिट जाएगा।
- आप रोज शाम को इस दिए को जला सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि यदि घर में कोई सांस का मरीज है, तो उसे अलग कमरें में बैठने को बोलें।
- मच्छर भगाने की इस दवा से वह मर भी जाएंगे। बेस्ट बात यह कि इस घरेलू नुस्खे से आपको सेहत से जुड़ा कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि वास्तु के लिहाज से भी बहुत अच्छा नुस्खा है।

नोट- इस पाउडर को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। जब भी आपको इसका इस्तेमाल करना हो, तो उसके लिए चम्मच का ही इस्तेमाल करें। कभी भी इस पाउडर को इस्तेमाल करने के बाद सीधे आंखों या स्किन पर हाथ न लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों में मच्छर आपका खून चूसें, इससे पहले आजमा लें ये 5 नेचुरल तरीके
उम्मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों