बारिश में बार-बार भीगकर फिसल रहा है पायदान? जानिए इसे रोकने के स्मार्ट तरीके

अगर आपके घर का पायदान बारिश की वजह से भीगकर बार-बार फिसल रहा है, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स की मदद से इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
image

बारिश के मौसम में आपके घर के दरवाजे पर रखा पायदान आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बारिश के दौरान पायदान का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और बारिश के पानी से भीगकर, साथ ही, बाहर की गंदगी जमा होने के कारण ये चिपचिपा और फिसलन भरा हो जाता है। इस वजह से ये अपनी जगह से कई बार फिसलने लगता है। वहीं, अगर इस दौरान आप इसका इस्तेमाल करती हैं, तो इसकी वजह से आपको चोट भी लग सकती है। लेकिन, इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों की मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं।

अगर आपके घर का पायदान फिसल रहा है और आपको हर बार उसे अपनी जगह पर खिसकाना पड़ रहा है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्मार्ट तरीके अपना सकती हैं।

डबल-साइडेड टेप का करें इस्तेमाल

पायदान को फिसलने से रोकने के लिए आप डबल-साइडेड टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। डबल-साइडेड टेप पायदान को फिसलने से रोकेगा, साथ ही उसे अच्छी तरह से एक जगह पर टिकाए रखेगा।

double side tape

आप पायदान के चारों कोनों के साथ ही, बीच में भी डबल-साइडेड टेप लगा लें। और इसके बाद आप इसे फर्श पर चिपका दें। डबल-साइडेड टेप लगाने के बाद पायदान अपनी जगह पर अच्छी तरह से टिका रहेगा।

यह भी देखें-जानें कौन से प्रकार का डोर मेट बेस्ट होगा आपके घर के लिए

पायदान के नीचे रखें रबर शीट

रबर शीट की मदद से भी पायदान को फिसलने से रोका जा सकता है। रबर शीट में अच्छी ग्रिप होती है और ये पायदान को फिसलने से रोकती है। अगर आपके पास पुराना योग मैट या रबर शीट है, तो आप पायदान के आकार के अनुसार काटकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

पायदान पर चिपकाएं एंटी-स्किड पैड

एंटी-स्किड पैड की मदद से भी पायदान के फिसलने की समस्या से निजात पाया जा सकता है। यह एंटी-स्किड पैड एक साइड से चिपकने वाला होता है और इसकी दूसरी तरफ ऐसी बनावट होती है जो फर्श पर अच्छी पकड़ बनाती है। ये आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। जिसे आप अपने पायदान के आकार के अनुसार खरीद लें और इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

How to clean (2)

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • पायदान को नियमित रूप से धूप में सुखाएं या हवादार जगह पर रखें।
  • पायदान को साफ रखें ताकि इसमें गंदगी और मिट्टी जमा न हो।

इन आसान तरीकों की मदद से आप बारिश की वजह से भीगे हुए पायदान को फिसलने से रोक सकती हैं।

यह भी देखें-न करें देर! कड़ाके की ठंड आने से पहले कर लें घर के सभी डोर मैट की सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik, amazon
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP