होटल के कमरों में आरामदायक बिस्तर, बेहतरीन साफ-सफाई और हर चीज को सही तरह से मैनेज करके रखा जाता है। ये सब देखने के बाद हर किसी को लगता है कि उनका घर भी ऐसा ही हो। अक्सर आप सोचती होगी कि ऐसा घर बनाने के लिए बहुत पैसा खर्च होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप भी कम खर्च में घर को होटल के कमरों जैसा लुक देना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।
हम आपको कुछ आसान और स्मार्ट टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने घर के कमरों को होटल जैसा लुक दे सकती हैं। वहीं, इसके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा।
लाइटिंग पर दें खास ध्यान
अपने कमरे को होटल के कमरे की तरह अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप लाइटिंग पर खास ध्यान दें। लाइटिंग से घर को लुक सुंदर नजर आता है, साथ ही यह रॉयल भी लगता है।
लाइटिंग के लिए अपने कमरे में टेबल लैंप, फ्लोर लैंप और डिमर्स लगा सकती हैं। साथ ही, आप हल्की पीली रोशनी वाले बल्ब भी लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-लिविंग रूम में करें ये 5 बदलाव, छोटा घर भी लगेगा क्लासी और आलिशान
लाइट कलर की चादर लगाएं।
कमरा सुंदर दिखे, इसके लिए आप लाइट कलर के चादर और उसी तरह के पिल्लो भी लगा सकती हैं। वहीं, बेड को प्रीमियम लुक देने के लिए आप बड़े कुशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
कमरे में रखें सोफे और कुर्सियां
कमरे के एक साइड में आप 2 कुर्सियों और छोटा-सा टेबल रख सकती हैं। इसके साथ ही, आप कुर्सियों पर कवर चढ़ लें। वहीं, टेबल पर ज्यादा सामान न बिखरे।
अगर आपके कमरे अच्छा स्पेस है , तो आप सोफा लगा सकती हैं।
कुशन से सजाएं घर
अपनी कुर्सी और सोफे पर कुशन रखें। कुर्सी में आप 2 कुशन रखे सकती हैं, और सोफे पर आप 3 से 4 छोटे रंग-बिरंगे कुशन रख सकती हैं। ये कुशन रूम का लुक न्यू बनाने में मदद करेंगे।
आर्टिफिशियल प्लांट्स या फ्लावर रखें
कमरे को सुंदर बनाने के लिए अप घर के अंदर आर्टिफिशियल छोटे-इंडोर प्लांट्स या फ्लावर्स रखा सकती हैं। साथ ही, आप फूलदान (flower vase) भी रख सकती हैं।
बाथरूम को करें अपग्रेड
अपने बाथरूम को अपग्रेड करने के लिए आप वॉश बेसिन और डिजाइनर नल लगवा सकती हैं। एक लाइट वाला मिरर भी इसमें लगा सकती हैं। इसके अलावा, एक ड्रॉअर भी रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या बाथरूम के वॉशबेसिन के होल्स पड़ गए हैं काले? इन आसान ट्रिक्स से लौटाएं पुरानी चमक
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों