How Can I Make My Living Room Look Rich: लिविंग एरिया घर का सेंटर प्वाइंट होता है। ये जितना कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखेगा, घर भी उतना ही खूबसूरत लगेगा। घर के डेकोरेट करने के हर साल कुछ ना कुछ नए ट्रेंड आते हैं। घर की डेकोरेशन में अगर कुछ खास बातों का ख्याल रखा जाए, तो आप छोटे से छोटे कमरे को भी बड़ा और खूबसूरत दिखा सकते हैं। अगर आपका लिविंग एरिया छोटा है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।
डेकोरेशन के कुछ नियमों को ध्यान में रखकर आप अपने छोटे से लिविंग रूम को भी बड़ा और आलिशान दिखा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने लिविंग एरिया में थोड़े बहुत बदलाव करने होंगे। इससे पूरा घर क्लासी दिखने लगेगा। मेहमान तो घर में घुसते ही खुद को रोक ही नहीं पाएंगे। आइए जानें, लिविंग एरिया को आलिशान और क्लासी कैसे बनाएं?
सही कलर सिलेक्शन है जरूरी
लिविंग एरिया को आप सही कलर की मदद से क्लासी और ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। कॉमन कलर्स को छोड़कर ऑलिव ग्रीन, डार्क ब्राउन, नेवी ब्लू और मेरून जैसे ट्रेंडी कलर के पेंट करवाएं। इससे कम खर्च में ही आपका पूरा कमरा स्टाइलिश दिखेगा।
लाइटिंग में लाएं ये चेंज
लाइटिंग की मदद से आप कमरे को बड़ा और स्टाइलिश दिखा सकते हैं। डेकोरेटिव लाइट्स आपके पूरे लिविंग एरिया को एस्थेटिक लुक देगी। आप हैंगिंग लाइट्स, डेकोरेटिव लैंप और वॉल लैंप्स और लाइट्स लगा सकते हैं। इससे कमरा बड़ा भी लगेगा।
एंटीक चीजों से दें नया लुक
पुरानी और एंटीक चीजें हमेशा से ही घर की डेकोरेशन में चार चांद लगाते हैं। आप लिविंग रूम में लकड़ी की मेज या विंटेज स्टूल लगा सकते हैं। इससे आपके कमरे को एक विटेंज लुक मिलेगा।
कमरे में रखें कम चीजें
अगर कमरा बहुत छोटा है, तो उसे बहुत कम और मिनिमल चीजों से सजाएं। ज्यादा चीजें रखने से रूम भरा-भरा नजर आता है। ऐसे में चुनिंदा डेकोरेशन आइटम ही रखें। छोटे फूलदान, फोटो फ्रेम और बुक शेल्फ रखें। इससे घर बहुत ही क्लासी और कूल लगेगा।
फर्नीचर और वॉल डिजाइन में बदलाव
लिविंग रूम को कुछ अलग दिखाना चाहते हैं, तो आपको फर्नीचर और वॉल डिजाइन पर काम करना चाहिए। मखमल के सोफे आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसके अलावा, आप शाइनी लकड़ी वाले फर्नीचर से कमरे को शानदार लुक दे सकते हैं।
यह भी देखें- घर को मिलेगा अमीरों वाला रॉयल लुक, इन 4 ट्रिक्स से हमेशा साफ-सुथरा दिखेगा हर कोना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों