घरों की छोटी बालकनी में अक्सर कपड़े सुखाने की समस्या आती है। अगर किसी दिन ज्यादा कपड़े धो दिए जाएं, तो इन्हें छोटी बालकनी में सुखाने में काफी परेशानी होती है, और कई बार तो इतने कपड़े होते हैं कि बालकनी में जगह ही नहीं बचती। ऐसे में, आप कई बार कुर्सी या घर के अंदर या बाथरूम में कपड़े सुखाती हैं, जिसकी वजह से पूरा घर फैला हुआ नजर आता है और घर की सुंदरता भी कम हो जाती है। वहीं, कपड़ों को घर में सुखाने से उनमें बदबू भी आने लगती है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट जुगाड़ बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी छोटी बालकनी में कपड़े सुखा सकती हैं, और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
प्लास्टिक हैंगर का करें इस्तेमाल
बालकनी में लगी रस्सी पर हैंगर लगाकर आप आसानी से टी-शर्ट, शर्ट और इनरवियर सुखा सकती हैं। हैंगर लगाने से कई सारे कपड़े एक साथ लटका कर सुखाए जा सकते हैं, और ये हैंगर तार पर कम जगह लेते हैं।
यह भी देखें-बरसात में क्यों ढंग से नहीं सूखते कपड़े? गीले कपड़ों को मिनटों में Dry करेंगी ये ट्रिक्स
कपड़ों को करें ओवरलैप
बालकनी में कम जगह में कपड़े सुखाने के लिए आप इन्हें ओवरलैप कर सकती हैं। आप भारी कपड़ों के ऊपर हल्के कपड़े रख कर सुखा सकती हैं। ऐसा करने से आपके ज्यादा कपड़े तार पर कम जगह लेंगे। आप शर्ट या सूट के ऊपर हल्के कपड़े जैसे मोजे, रुमाल इनरवियर रख सूखा सकती हैं।
हैंगिंग बास्केट का करें इस्तेमाल
छोटे और हल्के कपड़े जल्दी सूख जाते हैं, ऐसे में आप इन्हें सुखाने के लिए हैंगिंग बास्केट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप आसानी से हुक की मदद से तार पर लटका सकती हैं, और ये हैंगिंग बास्केट ज्यादा जगह भी नहीं लेते।
बालकनी में लगाएं रॉड
कपड़ों को सुखाने के लिए आप रॉड का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालकनी की ग्रिल के दोनों सिरों पर आप रॉड लगाएं और इस पर 2 से 3 तार बाँध लें। इन तारों पर आप आसानी से कई सारे कपड़े सुखा सकती हैं।
ये टिप्स भी करें फॉलो
- कपड़ों को अच्छी तरह से निचोड़ लें ताकि ये जल्दी सूख जाएं।
- ड्रायर की मदद से कपड़ों का पानी अच्छी तरह से निकाल लें।
- छोटे कपड़ों को सुखाने के लिए आप हैंगर का इस्तेमाल करें।
इन स्मार्ट देसी जुगाड़ों की मदद से आप आसानी से कम जगह वाली बालकनी में कपड़े सुखा सकती हैं।
यह भी देखें-Clothes Drying Tips: बारिश के मौसम में बिना प्रेस के इस तरह सुखाएं कपड़े, हो जाएंगे पहनने लायक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik, amozon, myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों