शादी का सीजन आते ही घर में इंविटेशन कार्ड आने शुरू हो जाते हैं। शादी की डेट जाने के बाद कुछ कार्ड को संभालकर तो कुछ लोग बेकार समझकर उसे कचरे के डिब्बे में डाल देते हैं। वहीं कुछ कार्ड इतने सुंदर होते हैं, कि उन्हें फेंकने का मन ही नहीं करता है। अब ऐसे में न चाहते हुए भी घर में कार्ड का ढेर लग जाता है। घर को सजाने, ग्रीटिंग कार्ड और बच्चों के क्राफ्ट्स के लिए बाजार से डेकोरेशन आइटम्स खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन सभी चीजों के लिए आप घर में बेकार पड़े कार्ड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके घर में भी कई सारे इंविटेशन कार्ड इकट्ठा हो गए हैं, तो बता दें कि इनका इस्तेमाल आप साज-सजावट का सामान बनाने में कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको उन चीजों को बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आप इंविटेशन कार्ड का यूज कर सकती हैं।
बनाएं गिफ्ट टैग्स
शादी के पुराने कार्ड्स से आप गिफ्ट्स टैग्स बनाकर तैयार कर सकती हैं। गिफ्ट को और सुंदर दिखाने के लिए हम सभी अमूमन बाजार या गिफ्ट शॉप से टैग्स खरीदते हैं। लेकिन आप चाहे तो कार्ड्स मोटे और रंगीन पेपर से इसे बना सकती हैं।
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले कार्ड के बॉर्डर, गोल्डन डिजाइन, फ्लोरल आर्ट को देखें कि आप किसी कॉर्नर का इस्तेमाल टैग्स बनाने के लिए कर सकती हैं।
- इसके बाद अब स्केल और पेंसिल की मदद से टैग का आकार तय करें।
- अब कैंची से डिजाइन के अनुसार कार्ड काट लें।
- इसके बाद किनारों को अच्छे से ट्रिम करें।
- टैग के ऊपर एक साइड में होल करके उसमें रिबन या धागा डाला जा सके।
इसे भी पढ़ें-शादी के लिए ढूंढ रहे हैं सबसे अच्छा वेडिंग कार्ड? यहां से लें आइडिया
कार्ड्स से बनाएं शगुन का लिफाफा
शगुन का लिफाफा अधिकतर लोग बाजार से खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप पुराने निमत्रंण कार्ड का इस्तेमाल कर घर पर शगुन लिफाफा बना सकती हैं। नीचे जानिए कैसे बना सकती हैं इसे-
जरूरी सामान
- पुराना शादी का कार्ड
- कैंची
- स्केल
- ग्लू
बनाने का तरीका
- शगुन का लिफाफा बनाने के लिए एक कार्ड लेकर उसका कवर वाला हिस्सा अलग करें।
- अब ऊपर वाले हिस्से को सेंटर में स्केल से 8सेमी. नापकर काट लें।
- इसके बाद ऊपर से 3 सेमी और नीचे की लाइन से 6सेमी. पर एक-एक लाइन खींचिए।
- आगे वाले बताए गए नाप वाले हिस्से को निकालकर हटा दें।
- बचे हुए बीच के हिस्से में जहां 6cm और 3cm नापा था, इन दोनों को थोड़ा मोड़ें।
- मोड़ने के बाद दोनों कोनों को थोड़ा-थोड़ा काट लें, फिर अंदर की ओर मोड़ें।
- कोनों को काटकर मोड़ने के से इस नाप वाले हिस्से को जोड़ने में आसानी होगी।
- आखिरी में ग्लू की मदद से चिपकाने के बाद एक्स्ट्रा वाले हिस्से को हटाएं।
- अब आपका लिफाफा बनकर तैयार हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Invitation कार्ड्स से बनाएं फ्लावर पॉट और फोटो फ्रेम्स, घर की सुंदरता में लगेंगे चार चांद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों