herzindagi
How to save money on wedding cards

सस्ते दाम में कैसे छपवाएं वेडिंग कार्ड्स, जानें कुछ आसान हैक्स

क्या आपने कभी सोचा है कि शादी के कार्ड्स छपवाना आपको कितना महंगा पड़ सकता है? महंगे और स्टाइलिश इनवाइट अच्छे तो लगते हैं, लेकिन यह ज्यादा काम नहीं आते। ऐसे में खर्च कम करने के लिए क्या किया जाए?
Editorial
Updated:- 2023-09-20, 12:37 IST

शादी के समय ना जाने कितना खर्च हो जाता है। भारतीय शादियों में तो असल जरूरत से ज्यादा खर्च शो ऑफ में भी होता है। ऐसी ही शो ऑफ की एक चीज है शादी के कार्ड्स। आजकल बहुत सारे वेडिंग कार्ड्स मार्केट में उपलब्ध हैं और इन्हें देखा जाए, तो सस्ते कार्ड्स के साथ-साथ बहुत महंगे ऑपप्शन्स भी उपलब्ध हैं। दिल्ली का चावड़ी बाज़ार वेडिंग कार्ड्स शॉपिंग के लिए सबसे बड़ा होलसेल मार्केट माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस मार्केट में 1 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के कार्ड्स उपलब्ध हैं?

यकीनन आपको लगेगा कि 1 रुपये का कार्ड तो महंगा नहीं है, लेकिन अगर आपको कुछ हजार कार्ड्स छपवाने हैं, तो शायद आप इसके बारे में थोड़ा सोचें। इसके अलावा, 1 रुपये के कार्ड की क्वालिटी अगर देखी जाए, तो शायद आपको वो भी पसंद ना आए। अब मान लीजिए आपको महंगा कार्ड पसंद आ गया है, तो उसे छपवाना और लोगों को देने में पैसे भी जाएंगे और उसका इस्तेमाल भी कम होगा। ऐसे में वेडिंग कार्ड्स छपवाने के समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो आपका समय और पैसा दोनों बच सकता है। 

ई-वेडिंग कार्ड्स डिजाइन करवाएं

आजकल किसी को पोस्ट के जरिए कार्ड भेजने का कोई भी मतलब नहीं है। अब पहले वाला जमाना तो रहा नहीं कि पटना में बैठी बुआ और विशाखापटनम वाले चाचा को स्पीड पोस्ट से कार्ड भेजना जरूरी है नहीं तो वो नाराज हो जाएं। ऐसे में अगर वॉट्सएप या ईमेल के जरिए एक खूबसूरत डिजिटल कार्ड बनवाया जाए, तो यह ज्यादा अच्छा होगा। अगर आप खुद चाहें, तो इसे डिजाइन कर सकते हैं, लेकिन अगर ई-कार्ड भी बहुत सुंदर चाहते हैं, तो किसी ग्राफिक डिजाइनर की मदद ली जा सकती है। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- शादी का कार्ड बनवा रहे हैं तो जरूर देखें ये खूबसूरत डिजाइन

wedding cards and its problems

लोग इन दिनों अपनी पूरी लव स्टोरी सिर्फ डिजिटल कार्ड्स के जरिए बनवा रहे हैं। ऐसे में आप कस्टमाइज्ड कार्ड्स भी बनवा सकते हैं, जैसे शादी, सगाई, मेहंदी, संगीत, फंक्शन आदि का अलग कार्ड बनवाएं और जिसे जिस फंक्शन में बुलाना है उसे उस तरह का कार्ड भेजें। यह ना सिर्फ सुविधाजनक रहेगा, बल्कि आप सभी को पर्सनली इनवाइट भी कर पाएंगे। इसके साथ ही, वेडिंग कार्ड वेस्ट होने का खतरा कम होगा वो अलग। 

वेडिंग कार्ड्स की क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर फोकस करें

यकीनन मार्केट में जाकर अगर आपको 1 से लेकर 10 रुपये तक के कार्ड्स पसंद आ रहे हैं, तो उन्हें देखकर अच्छा लग रहा होगा, लेकिन इन कार्ड्स की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होती जितनी होनी चाहिए। ऐसे में अगर आपको कुछ ही कार्ड्स छपवाने हैं, तो क्वालिटी के ऊपर जाएं और थोड़ा सा खर्च कर ही दें। 100-200 कार्ड्स ही छपवाने हैं, तो बेहतर होगा कि आप 20 या 25 रुपये तक के कार्ड का बजट कर लें। ऐसे कार्ड्स कुछ नहीं तो DIY रीयूज के काम ही आ जाते हैं। 

इस तरह के कार्ड्स कुछ खास रिश्तेदारों और दोस्तों को दिए जा सकते हैं। इन कार्ड्स को भी अपनी सुविधा के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है। 

अलग-अलग स्टाइल के वेडिंग कार्ड्स देखें

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी एक ही तरह की चीज को देखकर अपना मन बना लेते हैं, लेकिन अगर आप अलग चीजों के बारे में पता ही नहीं करेंगे, तो नुकसान होने की गुंजाइश ज्यादा होगी। आप अपनी वाइब, अपनी वेडिंग थीम के हिसाब से ही कार्ड चुनेंगे, लेकिन जरूरी नहीं कि उसके लिए बजट ओवरबोर्ड ही जाए। आप कम बजट में कुछ बहुत अच्छा भी सिलेक्ट कर सकते हैं। ध्यान इस बात का रखें कि अगर आपको वेडिंग इनवाइट सिलेक्ट करना है, तो कम से कम 4 से 5 ऑप्शन्स पर विचार करें।  

wedding cards updates

इसे जरूर पढ़ें- Wedding Card: इन टिप्स की मदद से सस्ते में खरीदें वेडिंग इनविटेशन कार्ड 

वेडिंग कार्ड का पेपर बहुत ध्यान से सिलेक्ट करें 

अब आप सोचेंगे कि वेडिंग कार्ड्स तो एक जैसे ही होते हैं फिर भला पेपर सिलेक्ट करने की क्या बात है, लेकिन इससे आपके पैसों पर बहुत फर्क पड़ जाता है। उदाहरण के तौर पर प्रीमियम स्मूथ पेपर ऐसा होता है जिसमें डिजाइन एलिमेंट्स शाइन करते हैं क्योंकि पेपर की क्वालिटी अच्छी है। सैटिन या पर्ल क्वालिटी के पेपर मैट फिनिश या वेलवेट फिनिश के साथ शाइन देते हैं। अगर फोटोज छपवानी हैं, तो पर्ल फिनिश बहुत सही मिलेगी। इसके अलावा, डबल थिक या ट्रिपल थिक पेपर किसी सॉलिड डिजाइन के लिए अच्छा होता है। ऐसे में आप वेडिंग कार्ड्स की डिटेल्स लेते समय अपने कार्ड की डिजाइन को ध्यान से देखें।  

इस तरह से आप अपने वेडिंग कार्ड्स को छपवाने में काफी पैसा बचा सकते हैं।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image Credit: Freepik/ Amazon/ Indiamart

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।