How Do You Clean a Badly Stained Toilet Seat: बाथरूम की सफाई की जब भी बात आती है तो टॉयलेट सीट की क्लीनिंग उसके साथ जुड़ ही जाती है। टॉयलेट सीट की सफाई का कनेक्शन हाइजीन के साथ भी होता है। क्योंकि, अगर टॉयलेट सीट साफ नहीं होती है तो कई बीमारियां फैल सकती है। ऐसे में आपकी टॉयलेट सीट जितनी साफ होगी, उतनी ही घर में रहने वाले लोगों की सेहत अच्छी रहेगी।टॉयलेट में जर्म्स और बैक्टीरिया काफी तेजी से फैलते हैं। गर्मियों के मौसम में ऐसा सबसे ज्यादा होता है। गर्मियों में टॉयलेट सीट को अगर साफ ना रखा जाए, तो इससे तेज गंध भी आने लगती है।
अगर आपके टॉयलेट सीट पर भी गंदे और जिद्दी दाग नजर आने लगे हैं, तो आपको अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप एक शानदार हैक की मदद से बिना घिसे ही कमोड को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। टॉयलेट सीट को बार-बार साफ करने के झमेले से अक्सर समय बेकार होता है। अब आपका समय भी बचेगा और टॉयलेट की सीट भी साफ रहेगी। आइए जानें, बिना घिसे टॉयलेट सीट कैसे साफ करें?
जरूरी सामान
- टूथपेस्ट
- बेकिंग सोडा
- कपड़े धोने वाला साबुन
- फॉइल पेपर
- कद्दूकस
सफाई का घोल कैसे बनाएं?
टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए सोशल मीडिया पर एक ट्रिक काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस हैक के लिए आपको सबसे पहले एल्युमीनियम फॉइल पेपर की बॉल्स बनानी है। इसके लिए सबसे पहले किसी भी बेकार साबुन को कद्दूकस की मदद से घिस लें। साबुन को एक बाउल में डालकर उसमें टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा भी मिक्स कर लें। अब आपका क्लीनर बनकर तैयार हो चुका है।
फॉइल पेपर की बॉल कैसे बनाएं?
अब आपको अपने साबुन वाले घोल की बॉल्स बना लेनी है। इनके ऊपर फॉइल पेपर लपेटकर बॉल की शेप दे दें। इनके अंदर पिन की मदद से छोटे छेद भी कर दें। इन सभी तैयार बॉल्स को आपको फ्लश टैंक में डालना है। इससे बॉल्स में मौजूद छेदों में से क्लीनर लीक होकर पानी में मिक्स होता रहेगा और टॉयलेट सीट को साफ करते रहेगा। आप जब-जब फ्लश करेंगे, तब टॉयलेट सीट साफ होगी और उसकी बदबू भी दूर होगी।
इन बातों का रखें खास ख्याल
- टॉयलेट से बदबू को दूर रखने के लिए वेंटिलेशन का खास ख्याल रखें। खिड़की के पास एग्जॉस्ट फैन जरूर लगाएं।
- हफ्ते में कम से कम 1 बार टॉयलेट की डीप क्लीनिंग जरूर करें।
यह भी देखें- टॉयलेट सीट से आ रही बदबू होगी 5 मिनट में दूर, फटाफट ट्राई करें 5 रुपये वाली यह 1 धांसू ट्रिक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों