herzindagi
do puja from foreign

Home Puja: दूर होकर भी इस तरह घर की पूजा में हों शामिल

अगर आप विदेश में रहते हैं और अपने घर के किसी भी पूजा-पाठ में माता-पिता के साथ शामिल नहीं हो पाते हैं तो अब आप दूर रहकर भी अपने घर की पूजा में शामिल हो सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-05-23, 02:00 IST

How To Be Part Of Puja At Home From Foreign: विदेश में रहकर सबसे ज्यादा मन दुखी तब होता है जब हम घर के किसी कार्यक्रम में हिस्सा न ले पाएं। ठीक ऐसी ही जब घर में किसी तरह की कोई पूजा-पाठ हो और विदेश में रहने के कारण उसका हिस्सा हम न बन पाएं तब मन परेशान हो जाता है।

घर की याद आती है और लगता है कि काश हम भी अपने घर की पूजा में शामिल हो पाते। ऐसे में एक उपाय तो यह है कि वीडियो कॉल के माध्यम से आप घर की पूजा होते हुए देख सकते हैं लेकिन इसके अलावा एक जरिया और भी है जिससे आपको यह लगेगा कि आप घर की पूजा में ही बैठे हैं न कि विदेश में।

  • ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर की पूजा में शामिल होने का एक बहुत सरल उपाय है जिससे आप उस पूजा का हिस्सा भी बन सकते हैं और आपको भी उस पूजा का फल संपूर्ण रूप से प्राप्त होगा। आपको करना ये है कि जब पूजा घर में शुरू हो जाए तब सबसे पहले वीडियो कॉल करें।

यह भी पढ़ें:Values In Children: विदेश में रहकर भी ऐसे दें अपने बच्चों को संस्कार

  • वीडियो कॉल करने के बाद अब एक लोटे या किसी भी साफ बर्तन में पानी लें और और उसमें नमक डाल लें। फिर उस पानी को घर में छिड़कें। इससे पूजा (पूजा-पाठ के नियम) की शुद्धता घर में स्थापित होगी और घर की सभी अशुद्धियां या नकारात्मकता घर से बाहर चली जाएगी। घर में सकारात्मकता का संचार होगा।

videsh mein rah kar ghar ki puja kaise kare

  • नमक के पानी का छिड़काव करने के बाद बस एक दीपक जलाकर आपके विदेश वाले घर में मौजूद मंदिर के आगे रख दें। दीपक बड़ा जलाएं ताकि पैत्रिक घर में पूजा खत्म होने तक दीपक जलता रहे। ऐसा इसलिए ताकि घर में देवी-देवताओं का वास हो और विदेश वाले घर में भी पूजा का वातावरण बने।

यह भी पढ़ें:Sudama Death: भगवान शिव ने क्यों किया था श्री कृष्ण के मित्र सुदामा का वध

  • दीपक जलाने के बाद दीपक को किसी चीज से साइड से ढक दें और फिर आप चाहें तो वीडियो कॉल चालू रखकर पूजा देखते या सुनते हुए अपने बाकी काम कर सकते हैं। इसके बाद जब पूजा खत्म होने लगे तब आपके विदेश वाले घर में जल रहे दीपक (दीपक जलाने के नियम) को पूरे घर में घुमाएं और उसी से आरती लें।
  • इसके बाद वीडियो काल पर बड़ों का आशीर्वाद लें। हमारे एक्सपर्ट के अनुसार, ऐसा करने से न सिर्फ आप विदेश में रहकर घर की पूजा में हिस्सा ले सकते हैं बल्कि घर की पूजा का शुभ फल आपको भी उतना ही मिलेगा जितना कि पैत्रिक घर में हुई पूजा से वहां के लोगों को मिलेगा।

यह विडियो भी देखें

तो इस तरह आप भी विदेश में रहकर अपने घर की पूजा में शामिल हो सकते हैं और उसका फल प्राप्त कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।