मशहूर सिंगर रेखा भारद्वाज इस डर की वजह से नहीं बनना चाहती हैं जज

सिंगर रेखा भारद्वाज ने आजकल के रियलिटी शो में होने वाले कड़वे सच को सबके सामने पेश किया है। 

singer rekha bhardwaj

सिंगर रेखा भारद्वाज ने आजकल के रियलिटी शो में होने वाले कड़वे सच को सबके सामने पेश किया है। जहां एक तरफ बड़े बड़े स्टार्स और सिंगर रियलिटी शो को जज कर रहे हैं वहीं रेखा इन सबके बेहद खिलाफ हैं। हमसे ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो कभी किसी रियलिटी शो को जज नहीं करना चाहतीं और ना ही ऐसे कोई कॉम्पटिशन का हिस्सा बनना चाहती हैं।

रेखा ने यह भी बताया कि भारत और विदेश की परवरिश में कितना अन्तर है और वो खुद कैसे अपने बेटे आसमान भारद्वाज को उनके करियर और पर्सनल लाइफ के फैसले लेने में मदद करती हैं और हमें लगता है कि हर मां को ऐसा ही करना चाहिए, आइए जानते हैं पूरी बात-

singer rekha bhardwaj

जज ना बनने के पीछे यह है रेखा की वजह

रेखा ने बताया कि उन्होंने बहुत सालों पहले ही कॉम्पटिशन में जाना बंद कर दिया है और अब वो इन सब चीजों में इन्ट्रेस्ट भी नहीं लेतीं। रेखा ने कहा, “reality और competitive शोज़ में कुछ नहीं रखा है क्योंकि आप मेहनत करते हैं और फिर किसी सेलेब के भतीजे को चुना जाता है फिर ये काफी दुखी करता है। इसलिए मैंने जाना छोड़ दिया और यही वजह है कि जज करना भी ज्यादा पसंद नहीं करती।

आजकल बच्चे इन्हीं वजह से डिप्रेशन में भी आ जाते हैं। गरीब घर से है बच्चा, सब रो रहे हैं... इस तरह की चीज़ें शो पर अच्छी नहीं लगती।”

singer rekha bhardwaj

रेखा ने दिए बच्चों के लिए टिप्स

रेखा ने बताया कि हम भारत में हैं और यह हमारे खून में है कि हमारा बच्चा हमेशा बच्चा ही रहेगा। भारत के बाहर 16 साल के बाद बच्चों को अलग कर देते हैं। वहां के बच्चे इतनी कम उम्र में 15 -16 लाख का लोन लेते हैं, कमाते हैं और पढ़ते भी हैं। हमारी सोसाइटी में ऐसा नहीं है, हमारे यहां हमारा बस चले तो ज़िन्दगी भर अपने बच्चे को पालें। हमने भी स्ट्रगल देखा है, कोई गाड़ी नहीं मिली, कॉन्वेंट स्कूल में नहीं गए! स्ट्रगल ज़रूरी है लेकिन इस तरह इसे नेशनल टेलीविज़न पर रियलिटी शोज़ में दिखाना अच्छा नहीं है। मेरा बेटा आसमान भारद्वाज काफी समझदार है और टैलेंटेड है, लेकिन हम उसे स्ट्रगल करने देते हैं। एक पेरेंट्स के अनुसार हम तारीफें करते हैं लेकिन, उसे यह भी बताते हैं कि क्वालिटी और अच्छी हो सकती है। उसकी मदद के लिए हम आगे रहते हैं, हाल ही में मैंने उसकी एक शॉर्ट फ़िल्म में गाना गाया जिसे गुलज़ार ने लिखा और विशाल ने कम्पोज़ किया था। वो फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहा है, साल 2020 में उसे डायरेक्टर के तौर पर लांच करेंगे यही प्लान है।”

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP