herzindagi
neha rohanpreet marriage main

शादी के अटूट बंधन में बंधे नेहा कक्‍कड़ और रोहनप्रीत

फेमस सिंगर नेहा कक्‍कड़ की जिंदगी का वह पल आ गया जिसका उनको और आपको बेसब्री से इंतजार था। वह रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-10-24, 18:40 IST

अपनी मधुर आवाज से सभी के दिलों पर राज करने वाली फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के अटूट बंधन में बंध गए हैं। आज यानि शनिवार को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में नेहा ने रोहनप्रीत संग शादी रचाई। इंस्टाग्राम पर नेहा के एक फैन ने नववरवधू की पहली झलक शेयर की। वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत अपनी फैमिली की उपस्थिति में सिख रस्मों द्वारा शादी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वेडिंग सेरेमनी में कपल के करीबी दोस्त और फैमिली के लोग ही शामिल थे। नवविवाहिता शादी के बाद एक भव्य स्वागत के लिए पंजाब जा रही हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Finally they both are married now😍😍 I feel like i am in heaven💃💃 Congratulations to our beautiful couple 👫❤️ #Repost @neheartnandini #NehuPreet @nehakakkar 👸❤️ @rohanpreetsingh 🤴❤️ #NehaKakkar #RohanPreetSingh #NehuDaVyah #NeheartNandini #NehaKakkarFanPage

A post shared by NEHEART NITIN (@page.nehakakkarfan) onOct 24, 2020 at 2:26am PDT

जी हां सिंगर नेहा कक्कड़ की जिंदगी में वो पल आ ही गया, जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जी हां नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की तस्वीरें सामने आना शुरू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हल्दी से लेकर सगन, रिंग सेरिमनी और मेहंदी तक की तस्वीरें व वीडियो छाए हुए हैं। वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत दोनों ही गोल्‍डन कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। नेहा लहंगे के साथ बालों में गुलाबी फूल और शानदार दुल्हन के गहने पहने नजर आ रही हैं। हालांकि वीडियो में दोनों का फुल लुक तो साफ नजर नहीं आ रहा लेकिन जितना भी दिखाई दे रहा है, अपने वेडिंग सेरेमनी के शाही लिबास दोनों बहुत ही अच्‍छे दिखाई दे रहे हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की हल्‍दी सेरेमनी की ये दिलचस्‍प तस्‍वीरें आप भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

#DulheRaja 😎 #RohanPreet ❤️ . #NehuPreet 🤗🥰 . . #NehaKakkar#MostFollowedIndianArtist#Glam#Style#Gorgeous#Pretty#Beauty#Beautiful#Cute#Cutest#Cutie#Fashion#PicofTheDay#BestofTheDay#CelebStyle#Celeb#Bollywood#Insta#InstaLove#InstaCool#Music#Singer#LifeStyle#Celebrity#BollywoodStars#TrendingNew#NehaKakkarFanPage

A post shared by NEHEART NITIN (@page.nehakakkarfan) onOct 24, 2020 at 1:57am PDT

इससे पहले आज ही नेहा और रोहनप्रीत ने अपने मेहंदी सेरेमनी की फोटोज इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना था और साथ में खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाई थीं। मेहंदी सेरेमनी में नेहा ने अनीता डोंगरे का डिजाइन किया खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था। नेहा ने लहंगे के साथ अनीता का डिजाइन किया हुआ पारंपरिक शादी का चूड़ा और पन्ना चोकर पहना हुआ था। फोटोज में नेहा बहुत ही गॉर्जियस नजर आ रही हैं। नेहा और रोहन साथ में काफी जंच रहे हैं। इन तस्वीरों को देखें:

neha kakkar mahendi inside

फोटोज मे नेहा रोहनप्रीत का नाम फ्लॉन्ट करती दिखीं। फोटोज मे नेहा रोहनप्रीत का नाम फ्लॉन्ट करती दिखीं। नेहा बहुत खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं। इन फोटोज के कैप्‍शन में नेहा ने लिखा है, ''मेहंदी लगाऊंगी मैं सजना के नाम की।''  

 

neha mahendi inside

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का शादी का रिसेप्‍शन सोमवार को पंजाब में होगा। दोनों कल अपनी फैमिली के साथ पंजाब के लिए रवाना होंगे। नए कपल से पंजाबी और हिंदी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के अपने सहयोगियों और दोस्तों के लिए आज रात शादी का एक रिसेप्शन रखने की उम्मीद है।

इसे जरूर पढ़ें: इस जगह शादी करने वाले हैं नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत, वेडिंग कार्ड हुआ वायरल

 

नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर लंबे समय से बज था। उनकी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। संगीत सेरेमनी के डांस वीडियोज भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। नेहा ने अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज फैन्‍स के साथ शेयर किए। फोटोज में नेहा बहुत ही गॉर्जियस नजर आ रही हैं। नेहा और रोहन साथ में बेहद ही ब्‍यूटीफुल कपल लग रहे हैं। नेहा बहुत खुश और एक्साइटेड नजर आईं।

 

 

 

View this post on Instagram

#NehuDaVyah Video releases Tomorrow 💝 till then here’s a small Gift for My NeHearts and #NehuPreet Lovers. Here’s Our Roka ceremony clip!! ♥️💃🏻😇 I Love @rohanpreetsingh and Family 😍🙌🏼 Thank you Mrs Kakkar and Mr. Kakkar Hehe.. I mean Mom Dad 🥰 Thank youu for throwing the best event 😍🙌🏼 My Outfit: @laxmishriali Make up & Hair: @ritikavatsmakeupandhair Jewellery: @indiatrend Bangles: @sonisapphire Styled by @ritzsony @styledose1 Rohu’s Outfit: @mayankchawla09 Video: @piyushmehraofficial

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) onOct 20, 2020 at 2:48am PDT

नेहा ने 9 अक्टूबर को रोहनप्रीत के साथ अपने रिश्ते की घोषणा उसके साथ एक फोटो पोस्ट करके की थी। उसने फोटो को कैप्शन दिया, "तुम मेरे हो @rohanpreetsing ♥" ऐसे ही एक फोटो शेयर करते हुए, रोहनप्रीत ने बॉलीवुड सिंगर के लिए भी अपने प्यार का इजहार किया। उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, ''मेरी जिंदगी से मिलो! @nehakakkar।'' तब से यह जोड़ी सोशल मीडिया पर एक साथ कई फोटोज शेयर कर रही है। उनके रोका सेरेमनी के वीडियो ने भी सभी का ध्यान खींचा था। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।