herzindagi

Viral Photos: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की हल्‍दी सेरेमनी की ये दिलचस्‍प तस्‍वीरें आप भी देखें

कोरोना वायरस महामारी ने वास्तव में हमें हमारी सभी इच्छाओं से दूर कर दिया है। अब हम चाहते हैं कि पुराने समय की तरह एक नॉर्मल जीवन हो। इस समय के दौरान हम त्योहारों और शादियों के सेलिब्रेशन को याद करते हैं। हालांकि हमने देखा है कि हाल ही में बहुत सारे लोग ऑनलाइन शादी कर रहे हैं। ऐसा करना ठीक भी है क्‍योंकि उचित सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ शादी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही एक कपल के बारे में बता रहे हैं जो जल्‍द शादी बंधन में बंधने जा रहे हैं।  जी हां बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, मेहंदी सेरेमनी की फोटोज और वीडियो वायरल होने के बाद अब उनकी हल्दी सेरेमनी की कुछ खूबसूरत फोटोज इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। यह फोटोज नेहा कक्‍कड़ ने खुद अपने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से अपने फैन्‍स के साथ शेयर की हैं। इन फोटोज में नेहा रोहनप्रीत के साथ रोमांटिक पोज देती दिखाई दे रही हैं दोनों साथ में बहुत ही अच्‍छे लग रहे हैं। यह फोटोज फैन्‍स को बहुत पसंद आ रही है और इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। आइए हल्‍दी सेरेमनी की फोटोज देखें। 

Pooja Sinha

Editorial

Updated:- 24 Oct 2020, 13:10 IST

फैमिली फोटो

Create Image :

वायरल हो रही इस फोटो में नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह, उनके फैमिली और दोस्तों को पीले रंग के कपड़े पहने और खुशी-खुशी कैमरे के लिए पोज़ देते हुए देखा जा सकता है।

खूबसूरत पल

Create Image :

इस कपल की फोटोज इतनी खूबसूरत हैं कि फैन्‍स कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि 'बहुत ही क्‍यूट कपल है इन्हें किसी की नजर न लगे।' इसके अलावा फैन्‍स मुबारकबाद के मैसेजस भी कर रहे हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

 

मैचिंग ड्रेस

Create Image :

हल्दी रस्म के मौके पर ये कपल मैचिंग ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रहा था। नेहा ने येलो कलर की प्लेन साड़ी और रोहनप्रीत ने भी येलो कलर का कुर्ता पहना है। 

 

नेहा के चेहरे पर दिखा हल्‍दी वाला निखार

Create Image :

नेहा अपनी हल्‍दी सेरेमनी को लेकर काफी खुश दिखाई दे रही हैं। उनके चेहरे पर हल्‍दी का रंग साफ नजर आ रहा है। वह काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं। हम आपको बता दे कि दो म्‍यूजिक कलाकारों की पहली मुलाकात हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘नेहू दा ब्याह’ के सेट पर हुई थी। 

रोमांटिक अंदाज में दिखा कपल

Create Image :

नेहा और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी शादी से पहले ही फैन्‍स की फेवरेट जोड़ी बनती जा रही है। नेहा पीले रंग में काफी जच रही हैं और रोहनप्रीत किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं। रोहनप्रीत सेरेमनी के बीच नेहा के माथे को प्यार से चूम रहे हैं। दोनों इस पोज में काफी प्‍यारे लग रहे हैं।  

प्‍यार से लगाया गले

Create Image :

रोहनप्रीत सिंह नेहा कक्कड़ को हल्‍दी सेरेमनी में काफी प्‍यार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में रोहनप्रीत अपने होने वाली जीवनसाथी को प्‍यार से गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। नेहा और रोहनप्रीत के चेहरे पर अपनी शादी की चमक साफ-साफ नजर आ रही है।

जूड़े में लगाए खूबसूरत फूल

Create Image :

हल्दी सेरेमनी के लिए अपनी शादी की रस्मों के बीच ये कपल काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है। नेहा के होने वाले दूल्हे ने उनका जूड़ा भी संवारा और उसे खूबसूरत फूलों से सजाया। नेहा की हल्दी की इन फोटोज को देखकर फैन्स भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। 

नेहा की हंसी पर फिदा हुए रोहन

Create Image :

नेहा की यह फोटोज देखकर यही लग रहा है कि शायद इसी प्यारी सी हंसी पर रोहनप्रीत का दिल फिदा हो गया है। फोटोज से फैन्स के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है और वह प्यार भरे कमेंट्स कर दोनों की विश कर रहे हैं। 

काफी उत्‍साहित है नेहा

Create Image :

नेहा के चेहरे की हंसी बता रही है कि वह इस मौके को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फोटो में को देखकर ऐसा लग रहा है कि यही वह पल है जिसका नेहा को काफी समय से इंतजार था। 

टिकी गई निगाहें

Create Image :

इस फोटो में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की नजरें एक दूसरे पर टिकी हुई है। इस हल्दी सेरिमनी की सबसे खूबसूरत फोटो, जिसे नेहा अपने ऐल्बम में हमेशा के लिए सहेज कर रखेंगी।

Famous Singer Neha Kakkar and Rohanpreet Singh Haldi Ceremony Viral Photos | famous singer neha kakkar and rohanpreet singh haldi ceremony viral photos | Herzindagi