
हमारे देश के कई राज्यों में तरह-तरह की समानताएं हैं जैसे- कहीं भाषा थोड़ी मिलती जुलती है तो कहीं का खाना। लेकिन अगर हम आपको कहें कि हमारे देश के ही एक राज्य में और किसी दूसरे देश में कई समानताएं हैं तो क्या आप मानेंगे! जी हां, आज हम आपको इस लेख में कोरियन और तमिल कल्चर के बीच की समानताओं के बारे में बताने वाले हैं।

अब आप भी कहेंगे कि कोरिया और तमिल का खाना एक जैसा कैसे हो सकता है? हां दोनों का खाना एक सा नहीं है लेकिन इनमें कई सारी समानताएं हैं। इन दोनों ही कल्चर में स्पाइसी खाना खाया जाता है और साथ ही चावल भी बहुत अधिक मात्रा में खाया जाता है। कोरियाई का एक स्पाइसी स्ट्रीट फूड है Tteokbokki जिसे तमिल में मीठे के रूप में खाया जाता है।
कोरिया में जिस राइस वाइन को मैकजोली कहा जाता है तमिल में उसी राइस वाइन को सुंदाकांची कहा जाता है। आप देखेंगे कि तमिल नाडु में कई कोरियाई रेस्टोरेंट खुले हुए हैं और कोरिया में भीरतीय, जो मुख्य कारण है दोनों देशों के खाने के बीच समानता का।
इसे जरूर पढ़ें-दिल्ली के इन इलाकों में आपको रेंट पर मिल जाएंगे सबसे सस्ते घर, 8,000 से 10,000 रुपये किराया
अगर हम गुजरती या मराठी भाषा की बात करें की यह एक जैसी हैं तो फिर भी ठीक है लेकिन तमिल और कोरियाई भाषा का एक सा होना यह अजीब है। लेकिन यह सच है कि तमिल और कोरिया की शब्द संरचना एक सी होती है- विषय-वस्तु-क्रिया। साथ ही एक स्टडी के अनुसार दोनों भाषाओं के लगभग 500 शब्द एक जैसे हैं या एक सा साउंड करते है जैसे- अम्मा,अप्पा, इरुक्के, वा आदि।(हिंदी सिखने के आसान टिप्स)

बात चाहे तमिल की हो या कोरिया की दोनों ही कल्चर में उच्च शिक्षा(एजुकेशन के मामले में बेस्ट है ये 7 देश) को बढ़ावा दिया जाता है। दोनों में ही बड़े परिवार होते है और वह एक दूसरे के साथ रहते है और साथ भी देते हैं। दोनों ही कल्चर नई चीजों को एक्सप्लोर करने और कुछ नया जानने जैसी चीजों को बढ़ावा देते है।

हर कल्चर का अपना साहित्य होता है और अगर कला भी। जहां तमिलनाडु में प्राचीन मंदिर(देखें तमिलनाडु के 4 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स) और उन पर की गई प्राचीन कलाएं है वहीं कोरिया के घर और पुरानी इमारतें भी देखने लायक हैं। हर कल्चर में कुछ समानताएं होती हैं और कुछ विभिन्ताएं भी लेकिन गौर इस बात पर किया जाना चाहिए कि वह क्या चीज है जो दो देशों को आपस में जोड़ रही है।
इसे जरूर पढ़ें-पढ़ाई के लिए लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
आपका कल्चर किस कल्चर से मिलता-जुलता है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।