सिर्फ इन लड़कियों को होती है बिना हेलमेट के बाइक-स्कूटी चलाने की इजाजत, ट्रैफिक पुलिस भी नहीं काटती चालान

Who Can Drive Scooty Without Helmet: क्या आप भी स्कूटी और बाइक चलाने का शौक रखती हैं? क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं, जिन्हें हेलमेट ना लगाने पर भी ट्राफिक पुलिस उनका चालान नहीं काटती। क्या आप भी अब तक इस बात से अनजान हैं। आइए जानें, किन महिलाओं को हेलमेट पहनने से छूट मिलती है? हेलमेट ना पहनने पर किन महिलाओं का चालान नहीं कटता? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-04, 16:58 IST
Who Can Drive Scooty Without Helmet

Is Helmet Necessary For Scooty: भारत में बाइक और स्कूटी चलाते हुए, हेलमेट पहनना बहुत ही जरूरी है। सुरक्षा के लिहाज से इसे बहुत ही जरूरी माना जाता है। अक्सर लोग लापरवाही के चलते टू-व्हीलर चलाते हुए हादसे के शिकार हो जाते हैं। ऐसे मे अगर आप सही तरह से हेलमेट पहनते हैं, तो आप किसी भी हादसे से बच सकते हैं। हेलमेट लगाना देशभर में सभी के लिए आनिवार्य है। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता है, तो उसका चालान कट सकता है।

ट्रैफिक पुलिस सड़क पर टैफिक नियमों का ख्याल रखती है। यदि कोई नियमों का पालन नहीं करता है, तो उनके पास चालान करने का हक होता है। अब तो ट्रैफिक कंट्रोल सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी ऑटोमैटिक चालान कट सकता है। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें हेलमेट पहनने के नियम से छूट मिलती है। कुछ ऐसी भी लड़कियां जिन्हें हेलमेट ना पहनने पर भी जुर्माने से छूट मिलती है। आइए जानें, कौन-सी लड़कियां बिना हेलमेट के भी स्कूटी और बाइक चला सकती हैं?

किन लोगों को हेलमेट ना पहनने की छूट है?

Who are exempted from wearing helmet

भारत में ऐसे तो सभी के लिए समान नियम बने हुए हैं, लेकिन हेलमेट के लिए एक खास समुदाय के लोगों को छूट मिलती है। सिख समुदाय के लोगों को हेलमेट ना पहनने की छूट मिलती है। हालांकि, ध्यान रहे यह छूट सभी सिखों के लिए नहीं है। केवल पगड़ी पहनने वाले सिख लोगों को ही हेलमेट ना पहनने की छूट मिलती है। पगड़ी वाले सिख लोग ही बिना हेलमेट के स्कूटी या बाइक चला सकते हैं।

कोर्ट में हो चुका है फैसला

साल 1988 में पंजाब हाईकोर्ट ने पगड़ी पहनने वाले सिख लोगों को बाइक या स्कूटी चलाते हुए, हेलमेट से छूट दी थी। सिख धर्म के अनुसार, पुरुषों के लिए पगड़ी से बालों को ढकना जरूरी है। इसके अलावा, वो किसी भी चीज को अपने सिर पर नहीं रख सकते। ऐसे में उन्हें हेलमेट पहनने से छूट मिली हुई है।

किन लड़कियों को बिना हेलमेट स्कूटी चलाने की छूट है?

Which girls are allowed to ride a scooter without a helmet

सिख पुरुषों की तरह तुरबान या पगड़ी पहनने वाली महिलाओं को भी हेलमेट पहनने से छूट मिलती है। यह नियम कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होता है। भारत में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 के मुताबित, पगड़ी पहनने वाली सिख लड़कियों को हेलमेट पहनने से छूट मिलती है। कुछ राज्यों में गर्भवती महिलाओं को भी हेलमेट पहनने से छूट मिलती है।

यह भी देखें-अपने लिए हेलमेट खरीदने जा रही है, तो इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP