herzindagi
isi mark helmet rule

Fine For Helmet: हेलमेट पहनने पर भी कब कट सकता है फाइन? जानें इससे जुड़े नियम और कानून

भारत में बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने पर जुर्माना लगता है यह तो हम सभी जानते हैं। लेकिन हेलमेट पहनने के बावजूद भी आप पर जुर्माना लग सकता है, जानें कैसे।
Editorial
Updated:- 2022-07-08, 18:11 IST

बीते समय में देश के यातायात नियमों में कई बदलाव हुए हैं। अगर आप इन नियमों को तोड़ते हैं, तो इसके तहत आपको जुर्माना देना होगा। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनना नियमों का उल्लंघन में से एक होता है। लेकिन अगर हम ये कहें कि हेलमेट पहनने के बावजूद भी आप पर जुर्माना लग सकता है, तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे। कि ‘भला सरकार किस बात का जुर्माना लगा रही है’?

आज के आर्टिकल में हम आपको हेलमेट से जुड़े नए कानूनों के बारे में बताएंगे, तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन नए यातायात नियमों के बारे में-

क्या हैं नए ट्रैफिक नियम?

helmet fine related laws in india

  • मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक अगर आपने मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाते समय हेलमेट की बेल्ट नहीं लगाई है तो नियम 194 डी एमवीए के तहत आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।
  • मंत्रालय के नियमों के अनुसार तो देश में दो पहिया वाहनों के लिए केवल BIS प्रमाणित हेलमेट के निर्माण और बिक्री की अनुमति है। इसके अलावा अगर आप किसी घटिया क्वालिटी का हेलमेट इस्तेमाल करते हैं, जिस पर बीआईएस रजिस्ट्रेशन मार्क नहीं है तो आपको 194 डी एमवीए के अनुसार 1,000 रुपये के जुर्माना देना पड़ सकता है।
  • इसके अलावा गलत दिशा में गाड़ी चलाने और रेड लाइट क्रॉस करने पर हेलमेट बावजूद 2,000 रुपये का फाइन लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-गर्ल्स PG में कितनी सुरक्षित रहती हैं लड़कियां? एक्सपर्ट से जानें भारत में किरायदार को मिलते हैं क्या कानूनी अधिकार

बच्चों से जुड़े यातायात नियम-

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए कई नियम बनाए गए हैं।

  • अगर आप दोपहिया वाहनों पर बच्चों को ले जाते हैं तो उनके लिए स्पेशल हेलमेट और हॉर्नेस बेल्ट पहनना अनिवार्य है।
  • बच्चों के साथ ट्रैवल करने पर वाहनों की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए।
  • अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो 1,000 रुपये के जुर्माने के साथ-साथ 3 महीने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-क्या हैं अबॉर्शन के कानूनी पेंच, जानिए इससे जुड़े नियम

नियमों में क्यों किया गया है बदलाव?

Which Helmet Is Legal In India

अक्सर आपने सड़क के किनारे हेलमेट की दुकानें देखी होंगी। जहां पर घटिया क्वालिटी के हेलमेट मिलते हैं। सड़क हादसों(बस स्टॉप चाइल्ड सेफ्टी) के दौरान ये हेलमेट आपकी सुरक्षा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सरकार इन लोकल हेलमेट की ब्रिकी पर रोक लगाना चाहती है।

तो ये थे हेलमेट से दो पहिया वाहन से जुड़े कानून, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit-

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।