बीते समय में देश के यातायात नियमों में कई बदलाव हुए हैं। अगर आप इन नियमों को तोड़ते हैं, तो इसके तहत आपको जुर्माना देना होगा। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनना नियमों का उल्लंघन में से एक होता है। लेकिन अगर हम ये कहें कि हेलमेट पहनने के बावजूद भी आप पर जुर्माना लग सकता है, तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे। कि ‘भला सरकार किस बात का जुर्माना लगा रही है’?
आज के आर्टिकल में हम आपको हेलमेट से जुड़े नए कानूनों के बारे में बताएंगे, तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन नए यातायात नियमों के बारे में-
क्या हैं नए ट्रैफिक नियम?
- मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक अगर आपने मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाते समय हेलमेट की बेल्ट नहीं लगाई है तो नियम 194 डी एमवीए के तहत आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।
- मंत्रालय के नियमों के अनुसार तो देश में दो पहिया वाहनों के लिए केवल BIS प्रमाणित हेलमेट के निर्माण और बिक्री की अनुमति है। इसके अलावा अगर आप किसी घटिया क्वालिटी का हेलमेट इस्तेमाल करते हैं, जिस पर बीआईएस रजिस्ट्रेशन मार्क नहीं है तो आपको 194 डी एमवीए के अनुसार 1,000 रुपये के जुर्माना देना पड़ सकता है।
- इसके अलावा गलत दिशा में गाड़ी चलाने और रेड लाइट क्रॉस करने पर हेलमेट बावजूद 2,000 रुपये का फाइन लगाया जाएगा।
बच्चों से जुड़े यातायात नियम-
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए कई नियम बनाए गए हैं।
- अगर आप दोपहिया वाहनों पर बच्चों को ले जाते हैं तो उनके लिए स्पेशल हेलमेट और हॉर्नेस बेल्ट पहनना अनिवार्य है।
- बच्चों के साथ ट्रैवल करने पर वाहनों की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए।
- अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो 1,000 रुपये के जुर्माने के साथ-साथ 3 महीने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जा सकता है।
नियमों में क्यों किया गया है बदलाव?
अक्सर आपने सड़क के किनारे हेलमेट की दुकानें देखी होंगी। जहां पर घटिया क्वालिटी के हेलमेट मिलते हैं। सड़क हादसों(बस स्टॉप चाइल्ड सेफ्टी) के दौरान ये हेलमेट आपकी सुरक्षा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सरकार इन लोकल हेलमेट की ब्रिकी पर रोक लगाना चाहती है।
तो ये थे हेलमेट से दो पहिया वाहन से जुड़े कानून, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों