हर महिला एक बेहतर व सफल करियर के लिए कठिन परिश्रम करती है और इसकी शुरूआत होती है एक अच्छी जॉब से। एक अच्छी जॉब पाने के लिए हम सभी कड़ी मेहनत करते हैं। जब जॉब मिलती है तो यकीनन काफी खुशी होती है। शुरूआत में हम सभी काफी मेहनत करते हैं। लेकिन लगातार हर दिन एक ही काम करने से मन उकता जाता है और यह सामान्य भी है। ऐसे में खुद को मोटिवेट करने के लिए आपको कुछ ना कुछ करना पड़ता है। ऐसा हम सभी के साथ होता है। इस स्थिति में अगर कोई मनपसंद कार्य किया जाए तो काफी खुशी होती है और आप फिर से खुद को रिचार्ज महसूस करती हैं।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपकी जॉब आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित करने लगती है। इतना ही नहीं, आपको कुछ ऐसे संकेत नजर आते हैं, जो यह बताते हैं कि अब आपको उस जॉब को पीछे छोड़कर अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बता रहे हैं-
इसे भी पढ़ें: घर पर न लाएं ऑफिस का काम, रिश्ता होगा बुरी तरह प्रभावित
प्रोफेशनल लाइफ से पर्सनल लाइफ कभी भी अछूती नहीं रहती। आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जो कुछ भी करती हैं, उसका असर पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता है। वर्कलोड अधिक होना और उसका तनाव लाइफ पर होना सामान्य है, लेकिन अगर आपको कुछ अधिक नकारात्मक असर नजर आएं, जैसे स्ट्रेस के चलते पर्सनल रिश्तों में तनाव की स्थिति, चिड़चिड़ापन, बहुत अधिक गुस्सा आना, अनिद्रा की समस्या, आदि आपको संकेत देते हैं कि अब आपको प्रोफेशनल लाइफ पर सीरियसली विचार करना चाहिए।
हर कंपनी अपने कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती है। एंप्लाय ऑफ द मंथ से लेकर सैलरी में बढ़ोतरी कुछ ऐसे ही कदम है। लेकिन अगर आपकी कंपनी कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ नहीं करती तो यह भी एक खतरे की घंटी है। अगर आपको ऑफिस में अपने आसपास ऐसे ही लोग नजर आते हैं, जो अपने काम या ऑफिस से नाखुश है तो इसका अर्थ है कि कंपनी के मैनेजमेंट में वास्तव में कुछ गड़बड़ है। ऐसे ऑफिस में आप भले ही कितनी भी मेहनत करें, लेकिन फिर भी आप कभी भी उम्मीद के अनुरूप ग्रोथ नहीं कर पाएंगी। साथ ही आपके आसपास की नकारात्मकता आपको भी निराशावादी बना देगी। इसलिए ऐसी जॉब को छोड़ देना ही आपके लिए बेहतर है।
यह विडियो भी देखें
अगर आपका अपनी जॉब या काम में बिल्कुल भी मन नहीं लगता। आप खुद को जबरदस्ती सुबह उठकर ऑफिस के लिए रेडी करती हैं और ऑफिस पहुंचने के बाद बस टाइम पूरा होने का इंतजार करती हैं तो यह भी एक संकेत है कि आपको अपनी जॉब बदल देनी चाहिए। इस स्थिति में आप खुद को अटका हुआ महसूस करती हैं, जिसे अपनी जॉब में कुछ भी नया सीखने को या फिर प्रोफेशनल ग्रोथ का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है। ऐसे में आपको नई जॉब में नए चैलेंजेस को तलाशना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: ऑफिस में इन फूड्स को खाने से हेल्थ और काम दोनों पर होगा गलत प्रभाव
सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन आपकी बॉडी भी यह संकेत देती है कि आपको अपनी जॉब छोड़ देनी चाहिए। मसलन, अगर आपका तेजी से वजन कम या बढ़ रहा है, या फिर आपको शरीर में दर्द, एंग्जाइटी अटैक या फिर हरदम उदासी रहती है, तो यह समय है कि आप अपने काम व जॉब पर एक बार फिर से विचार करें। इतना ही नहीं, अगर आपको खुद के लिए वक्त नहीं मिल पाता और आपके मन में कई बार यह विचार आते हैं कि आपको अपना काम छोड़ देना चाहिए। तो एक बार शांत बैठकर आत्ममंथन जरूर करें। ये 5 चीज़ें working women को ऑफिस में जरूर खानी चाहिएं
अगर आपको भी यह संकेत नजर आए तो समझ लीजिए कि इस जॉब में रहकर आपकी करियर ग्रोथ रूक चुकी है। इसलिए आप खुद को एक चेंज दीजिए और अपनी लाइफ में आगे बढ़िए। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
Image Credit:(@freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।