herzindagi
significance of toe ring in astrology

शादी के बाद क्यों पहनी जाती है चांदी की बिछिया? जानें महत्व

हिंदू धर्म में शादी के बाद बिछिया पहनना बहुत शुभ माना जाता है और इसके कई ज्योतिष लाभ भी हैं। आइए जानें इसके महत्व के बारे में।   
Editorial
Updated:- 2022-12-07, 22:25 IST

हमारे देश में विभिन्न प्रथाएं सदियों से चली आ रही हैं। ऐसी ही प्रथाओं में से एक है शादी के बाद पैरों में बिछिया पहनना। भले ही आज के दौर में बिछिया पहनना फैशन क्यों न बन गया हो लेकिन यह एक विवाहित स्त्री की निशानी भी मानी जाती है।

जब हम किसी को पैरों में बिछिया पहने देखते हैं तो अंदाजा लगा लेते हैं कि को शादीशुदा है। यूं कहा जाए कि दुल्हन के सोलह श्रृंगार में से एक बिछिया का महत्व न सिर्फ आभूषण के रूप में बल्कि वैवाहिक रिश्तों को मजबूत बनाए रखने के लिए भी बहुत ज्यादा है। आइए नारद संचार के ज्योतिष अनिल जैन जी से जानें शादी के बाद बिछिया क्यों पहनी जाती है और इसका क्या महत्व है।

शादी के बाद क्यों पहननी चाहिए बिछिया

why married women wear toe ring

बिछिया को विवाह की निशानी के रूप में देखा जाता है और सोलह श्रृंगार में से मुख्य माना जाता है। शादी के बाद हम अपने दोनों पैरों की दो या तीन उंगलियों में बिछिया पहनते हैं जिससे वैवाहिक संबंध अच्छे बने रहते हैं। इसके साथ ही बिछिया को ऐसा आभूषण माना जाता है जो माता लक्ष्मी को आकर्षित करती है। इसी वजह से बिछिया को शादी के बाद एक अनिवार्य आभूषण माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: बिछिया पहनते समय की गई ये 5 गलतियां पति को बना सकती हैं कंगाल


बिछिया का महत्व

शादी के बाद बिछिया पहनने का महत्व रामायण काल से चला आ रहा है। ऐसा माना जाता है कि रामायण काल में जब माता सीता का अपहरण करके रावण ले जा रहा था तब उन्होंने रास्ते में अपनी बिछिया निकालकर फ़ेंक दी थी जिससे श्री राम उन्हें आसानी से ढूंढ सकें।

उसी समय से बिछिया एक शादीशुदा महिला के सोलह श्रृंगार का जरूरी हिस्सा बन गई। बिछिया मुख्य रूप से पैर की मध्यमा उंगली में पहननी जाती है और ऐसा माना जाता है कि इस उंगली का सीधा संबंध आपके ह्रदय से होता है।

यह विडियो भी देखें

जब आप पैरों में चांदी की बिछिया पहनती हैं तो इस धातु को चन्द्रमा का कारक माना जाता है। इसलिए चांदी की बिछिया पहनने से पति-पत्नी के संबंध मजबूत होते हैं और जीवन में शांति बनी रहती है।

चांदी की बिछिया क्यों पहननी चाहिए

silver toe ring significance

चांदी की बिछिया पहनने के कई फायदे हैं। चांदी धातु को हमारे शरीर के लिए भी अच्छा माना जाता है। चांदी में पृथ्वी की ध्रुवीय ऊर्जा को अवशोषित करने करने की क्षमता होती है और ये चंद्रमा की धातु मानी जाती है।

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि यदि आप चांदी की बिछिया पहनती हैं तो ये आपके जीवन में प्रेम का कारक बनती है। चांदी की बिछिया पहनने के कुछ वैज्ञानिक कारण भी हैं। ज्योतिष में माना जाता है कि चांदी हमारे शरीर की नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करती है और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है। वहीं चांदी की बिछिया शरीर को गर्मी से बचाती है और मन को शीतलता प्रदान करती है।

इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: अगर आप भी पहनती हैं चांदी की पायल तो जरूर जानें इसके ज्योतिष लाभ

सोने की बिछिया न पहनने के कारण

toe ring astrology in hindi

ज्योतिष की मानें तो आपको कभी भी सोने की बिछिया या पायल पैरों में नहीं पहननी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि सोना धातु भगवान् विष्णु की धातु है जिसकी पूजा की जाती है और यदि आप इस धातु का कोई भी आभूषण पैरों में पहनती हैं तो भगवान् विष्णु नाराज हो सकते हैं और आपको कई कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।

सुहाग की निशानी के रूप में नहीं बल्कि कई अन्य कारणों से भी बिछिया पहनना आपके लिए उपयोगी हो सकता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images- freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।