Which mode is best in monsoon for AC: बारिश का मौसम अपने साथ ठंडी-ठंडी हवा और सुकून लेकर आता है। लेकिन, यह सुकून तब तक ही रहता है जब तक बारिश होती है। बारिश के बंद होती ही उमस परेशान करना शुरू कर देती है। उमस की वजह से घर में बैठकर भी पसीना आता है और चिपचिपापन महसूस होता है। नमी और उमस की इस परेशानी से बचने के लिए अक्सर ही लोग बिना सोचे और समझे एसी का बटन ऑन कर देते हैं। एसी कमरा ठंडा कर देता है और राहत तो दे देता है लेकिन, बिजली का बिल कई गुना बढ़ा देता है।
क्या आप भी उमस और गर्मी से परेशान होकर बारिश के सीजन में भी पूरा दिन AC का इस्तेमाल करती हैं? क्या AC की वजह से बिजली का बिल हजारों रुपये आ रहा है? परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम AC के उस मोड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपका बिजली का बिल आधा हो सकता है और उमस से भी छुटकारा मिल सकता है।
ड्राई मोड पर एसी चलाने से बिजली का बिल कम आता है या नहीं? अगर आप इस सवाल का जवाब तलाश रही हैं तो बता दें कि ड्राई मोड पर एसी चलता है तो कंप्रेसर पर लोड कम आता है। लोड कम होने की वजह से बिजली का मीटर कम दौड़ता है और बिल भी कम होता है।
इसे भी पढ़ें: रात में 8 घंटे AC चलाने पर भी कंट्रोल होगा बिजली का बिल, बस रखें इन 7 बातों का ध्यान
वहीं, ड्राई मोड के साथ एयर कंडीशनर का टेंपरेचर 24 से 26 पर रखना भी फायदेमंद रहता है। यह टेंपरेचर कंफर्टेबल कूलिंग देता है और ड्राई मोड पर रहने की वजह से उमस-चिपचिपापन भी नहीं होता है।
यह विडियो भी देखें
ड्राई मोड के अलावा कुछ एसी में एनर्जी सेविंग मोड भी होता है। इस पर मोड एसी चलाने से कंप्रेसर कमरे के टेंपरेचर के हिसाब से ऑन-ऑफ होता रहता है। जिसकी वजह से बिजली का बिल कम हो सकता है।
ज्यादातर एसी में कूल और ड्राई मोड अलग-अलग होते हैं। कूल मोड को एसी में तापमान कम करने और कमरे को फटाफट ठंडा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह मोड भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप वाले मौसम में राहत देने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है AC के मुकाबले कूलर कितनी खर्च करता है बिजली? स्विच ऑन करते ही मीटर पर पड़ता है इतना फर्क
वहीं, ड्राई मोड तब सबसे ज्यादा काम करता है जब मौसम में नमी और उमस होती है। ड्राई मोड कमरे को ठंडा करने के साथ-साथ वातावरण से नमी हटाता है।
इसके अलावा कुछ एसी में ऑटो और फैन मोड भी होता है। ऑटो मोड पर अगर आप एयर कंडीशनर सेट रखते हैं तो वह जरूरत के हिसाब से सेटिंग्स खुद बदलता रहता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।