बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भले ही फिल्म इंडस्ट्री को बाय-बाय कह चुकी हों मगर, वह लाइमलाइट में हमेशा ही बनी रहती हैं। शिल्पा शेट्टी भले ही फिल्मों में काम नहीं कर रही हों मगर रियालिटी शो ‘सुपर डांसर-3’ मे वह जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। बेस्ट बात तो यह है कि शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में एक्टिव न होते हुए भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हैं। शिल्पा शेट्टी को अब उनके योगा, रेसिपी और फिटनेस वीडियोज की वजह से नई पहचान मिली है। इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। वह बॉलीवुड की टॉप फैशनीस्ता हैं। इन सबके बावजूद शिल्पा एक अच्छी वाइफ, मां, बहू और भाभी हैं। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद यह बात शिल्पा की नंदें रीना कुंद्रा और रेनू कुंद्रा कह रही हैं। जी हां, रीना और रेनू ने शिल्पा को रियालिटी शो ‘सुपर डांसर-3’ के सेट पर एक इमोशनल मैसेज भेज कर रोने पर मजबूर कर दिया।
Recommended Video
:
क्या था मैसेज?
एक वीडियो मैसेज में रेनू और रीना ने कहा,
‘हम लोगों ने घर पर शिल्पा भाभी का एक निक नेम रखा है। यह नाम है सुपरवुमन। क्योंकि वह सच में सुपरवुमन ही हैं। घर में कोई आज तक यह नहीं समझ पाया है कि शिल्पा भाभी अपने सारे काम इतनी ऑर्गेनाइज्ड वे में कैसे कर लेती हैं। वह अपना बिजनेस, विवान और अपनी फैमिली के जितने भी रिश्ते हैं सभी कुछ दिल से निभाती हैं। वह यह सब एक साथ कैसे कर लेती हैं यह कोई नहीं समझ पाया है। हमने शिल्पा भाभी को हमेशा पॉजीटिव देखा है। कभी किसी बात की उन्होंने शिकायत की ही नहीं। आप बहुत दिल से अपने रिश्तों को निभाती हैं। पिछले 10 सालों में आप से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है। आप की डांट में भी प्यार छुपा होता है। आप भाभी तो हैं ही साथ ही हमारी बड़ी बहन भी हैं। क्योंकि आप हमसे बड़ी बहन की तरह ही प्यार करती हैं। आपको घर में किसकी क्या जरूरत है सब कुछ पता है। कौन क्या खा रहा है? कौन क्या पी रहा है? सब ने अपने विटामिन्स लिए या नहीं। सबकी एक्सरसाइज कैसी चल रही है। इन सब बातों का ध्यान आप कितनी अच्छी तरह रखती हैं। आप हमारे लिए इंस्पीरेशन हैं।’
शिल्पा को जब यह मैसेज दिखाया गया तो वह बीच शो में ही रोने लगीं।

शिल्पा का इमोशनल लेटर
कुछ दिन पहले ही शिल्पा शेट्टी की नंद रीना कुंद्रा की दूसरी शादी हुई थी। रीना की 2 बेटियां हैं। रीना ने जिस शख्स से शादी की है वह भी तलाकशुदा है। अपनी नंद की शादी में शिल्पा काफी खुश नजर आ रही थीं। अपनी नंद की शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल लेटर भी लिखा था। शिल्पा ने लिखा था,
‘रीना जिंदगी की नई शुरुआत के लिए तुम्हें ढेरों बधाइयां। तुम्हारी शादी के लिए मैं तुम्हें बधाईयां नहीं दे रही बल्कि तुमने जो यह साहस भरा कदम उठाया है और अपनी लाइफ को नए सिरे से शुरु करने का फैसला लिया है मैं तुम्हें उसके लिए बधाइयां दे रही हूं। रीना तुमने जिंदगी के हर कठोर दिन का डट कर सामना किया है। आगे भी तुम कठिनाइयों का सामना कर सको और अपने जीवन में खुशियां ला सको ऐसी मेरी कामना है। तुमने इतने दिनों तो सिंगल मॉम बन कर अपने बच्चों की परवरिश की और यह तुमने बहुत ही खूबसूरती से किया। मैं जब भी इस बारे में सोचती हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है। यह आसान नहीं था। स्ट्रेस, सेक्रीफाइज और दुखों के बीच आपने जिस तरह से अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी वह काबिल ए तारीफ है। तुम जैसी स्ट्रॉन्ग महिला को देख कर मुझे भी इंस्पीरेशन मिलती है। आपने अभी तक डबल फर्ज अदा किया है और इसलिए आप डबल सम्मान पाने की हकदार हैं। रीना तुम उन सभी लोगों के लिए एक उदाहरण हो, जो यह सोचते हें कि तालाक और बच्चों के बाद औरत अपनी लाइफ को आगे नहीं बढ़ा सकती है। प्यार करने की कोई उम्र और वक्त नहीं होता। यह किसी से भी कभी भी हो सकता है। मैं अंशुल का अपने परिवार में स्वागत करती हूं। अब आप दोनों हम दो हमारे चार के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करिए। ’
बॉलीवुड की अन्य भाभी और नंद
बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी का ही उनकी नंदों के साथ अच्छा बॉन्ड नहीं हैं बल्कि एक्ट्रेस करीना कपूर और सोहा अली खान का भी बहुत अच्छा बॉन्ड है। दोनों ही कई अवसरों पर साथ नजर आती हैं। इतना ही नहीं साथ में वेकेशन पर भी जाती हैं। करीना औ सोहा के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता बच्चन भी एक दूसरे को बहुत पसंद करती हैं। श्वेता तो यहां तक कह चुकी हैं कि उनके भाई के लिए ऐश्वर्या से बेहतर लाइफपार्टनर कोई और हो ही नहीं सकती थी। बॉलीवुड की कई नंद भाभी जोड़ी आम जीवन में महिलाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों