Sharadiya Navratri Kalash Decoration Ideas: शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो कुछ ही दिनों में आने वाला है। सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है, जिसकी शुरुआत कलश स्थापना से होती है। इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है और इसका समापन 12 अक्टूबर को होगा। जो लोग नवरात्रि में नौ दिनों का व्रत रखते हैं, वे पहले दिन घटस्थापना करके मातारानी की पूजा आरंभ कर देते हैं। ऐसे में, अगर आप पूजा के कलश को अलग तरीके से डेकोरेट करने की सोच रही हैं, कलश स्थापना से पहले ही आप रिबन, लेस, स्टोन और मोतियों की मदद से इसे खूबसूरत तरीके से सजा सकती हैं। आज हम आपकी मदद करने के लिए कुछ आइडिया और टिप्स बताने वाले हैं, जिसे आप फॉलो करके कलश को समय रहते और बड़े आसानी से डेकोरेट कर सकती हैं।
स्टोन-मोतियों से ऐसे सजाएं पूजा का कलश
शारदीय नवरात्रि पर अगर आप कलश सजाने की सोच रही हैं, तो इसके लिए रंग-बिरंगे स्टोन और मोतियों की मदद ले सकती हैं। स्टोन और मोती आदि चीजें आपको मार्केट में मिल जाएंगी। कलश को डेकोरेट करने के लिए आप इसमें जहां-जहां डिजाइन बनाना चाहती हैं, वहां पर पहले ग्लू लगाएं और उस जगह पर मोतियों को चिपका दें। आप जिस भी तरह की डिजाइन बनाना चाहती हैं, ट्यूब वाले ग्लू की मदद से कलश पर बना लें। फिर, उसी जगह पर कलरफुल मोतियों को चिपका दें। यह पूरी तरह से आपकी क्रिएटिविटी पर आधारित है। अगर आप अच्छा डिजाइन बना सकती हैं, तो आप किसी भी तस्वीर को देख कर डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। आप अपनी मर्जी से भी डिजाइन बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-इस साल पालकी में होगा माता का आगमन...जानें कब से शुरू है शारदीय नवरात्रि, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और महत्व
रिबन और गोटा-पट्टी का इस्तेमाल कर इस तरह डेकोरेट करें कलश
अगर आपको स्टोन और मोतियों से कलश डेकोरेट करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, तो आप रिबन और गोटा-पट्टी की मदद से भी पूजा के कलश को डेकोरेट कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले कलश को लाल कपड़े से लपेट दें। फिर, इसके ऊपर से रिबन या लेस लगाकर इसे चिपका दें। इस पर गोल्डन रंग की गोटा-पट्टी चिपकाएं। इसमें आपको अलग से डिजाइन बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डिजाइनर लेस को चिपकाने से ही आपकी कलश अच्छी दिखने लगेगी। आप चाहें तो इसमें आर्टिफिशियल गुलाब के फूल को भी चिपका सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि से पहले जरूर खरीदें ये चीजें, मिलेगा सभी दोषों से छुटकारा
पेंटिंग करके ऐसे सजाएं नवरात्रि पूजन का कलश
अगर आप नवरात्रि में मिट्टी के कलश का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आप इसमें पेंटिंग करके भी इसे यूनिक लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपके पास कलरफुल पेंट और पतली ब्रश होनी चाहिए। साथ ही आपको डिजाइन बनाने और पेंटिंग करनी आनी चाहिए। अगर ये सब है, तो आप पेंट की मदद से अपने कलश को खूबसूरत बना सकती हैं। आप चाहें, तो इसपर ग्लिटर वाले पेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि से पहले जरूर खरीदें ये चीजें, मिलेगा सभी दोषों से छुटकारा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों