herzindagi
Ishita dutta society and culture article img

Harassment का शिकार हैं तो बोलना सीखें- इशिता दत्ता

चाहे #MeToo ट्रेंड करे या ना करे, यौन शोषण के खिलाफ मुंह खोलना जरूरी है और कुछ ऐसी ही राय रखती हैं एक्ट्रेस इशिता दत्ता।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-11-21, 11:16 IST

सेक्सुअल हैरेसमेंट एक ऐसी चीज है जिसकी बात हर कहीं हो रही है औऱ होनी भी चाहिए, चाहे #MeToo ट्रेंड करे या ना करे। कुछ ऐसी ही सोच बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी रखती है। कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ फ़िल्म ‘फिरंगी’ में लीड किरदार में नज़र आने वाली इशिता दत्ता बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बहन हैं, यह तो आप जानते ही होंगे। इससे पहले आपने इशिता को फ़िल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाते देखा होगा। इशिता वैसे तो बड़ी चुलबुली और बातूनी लड़की है मगर, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और वुमन Harassment को लेकर उनकी सोच काफी क्लीयर और स्ट्रांग है।

बोलने की हिम्मत भी रखिये

हाल ही में इशिता ने हमसे इस बारे में बात की और कहा कि अगर आप Harassment का शिकार हैं तो सबसे पहले इस बात को लोगों के सामने पेश करना सीखें। इशिता ने कहा, "जब आपके साथ कुछ गलत होता है, उसके बारे में खुलकर बोलने की हिम्मत भी रखिये। वैसे तो, आजकल बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां और पर्सनेलिटी इस बारे में खुल कर बात करने लगी हैं। यह ज़रूरी नहीं कि आपके खुलकर बात करने का असर आपको तुरंत दिखेगा। समय लगेगा और इस सोसाइटी को तो लगेगा ही।"

Ishita dutta society and culture inside

Image Courtesy: Mazale.in
"आज नहीं तो दस साल बाद, आने वाली जेनरेशन को आपके खुलकर बोलने का फायदा मिलेगा, जो कि बहुत ज़रूरी है," इशिता ने कहा। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और इसमें अपने आपको जमाए रखने के बारे में भी इशिता ने बहुत कुछ कहा। इशिता ने बताया कि लोगों को इस इंडस्ट्री में खूब भटकाया जाता है। पर आप इस बात का ध्यान रखें कि अगर कोई आपको फ़िल्म दे रहा है तो यह आपका टैलेंट देखकर दे रहा है।

सपने देखें और हार से न डरें

स्मॉल टाउन से इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने निकली लड़कियों को भी इशिता ने टिप्स देते हुए कहा, "सपने देखें और हार से न डरें। ऑडिशन से परहेज़ न करें, ये बहुत ही फेयर होते हैं। यह ध्यान रखें कि आपकी फैमिली में किसी न किसी को तो इस इंडस्ट्री में कदम रखा ही है। आप किसी का तो इंस्पिरेशन बनेंगे। अपने आपको एक्टिंग, डांसिंग, नई भाषाओं के साथ तैयार करें। खूब खाएं और वर्कआउट भी खूब करें और इन सबसे ज़रूरी अपने आप पर विश्वास रखें।"

आपको बता दें कि इशिता प्रियंका चोपड़ा को अपना इंस्पिरेशन मानती हैं। प्रियंका की तारीफों में इशिता ने कहा, "वो कमाल की अभिनेत्री हैं। बॉलीवुड ही नहीं उन्होंने हॉलीवुड में भी नामा कमाया, इन सबके साथ-साथ वो रीजनल फिल्म्स को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। एक लड़की इतना कुछ कर रही है, यह इंस्पिरेशन से कम है क्या?"

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।