हम सपने में कभी न कभी कुछ ऐसी चीजें जरूर देखते हैं जिनसे आने वाले समय में कुछ फायदे या नुकसान हो सकते हैं। ऐसे ही सपनों में से एक है खुद को हंसते हुए देखना। आपमें से कई लोग अक्सर ऐसा सपना देखते होंगे जिसमें आप खुद को मुस्कुराते हुए देखते होंगे और शायद अचानक से ख़ुशी की कोई बात आपको जागने पर मजबूर कर देती होगी।
शायद ऐसे सपने वास्तविकता के लिए कुछ संकेत दे सकते हैं। कभी-कभी ऐसा सपना मुझे भी आता है और इस सपने के मतलब के बारे में विस्तार के लिए मैंने ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से बात की। आइए उनसे जानें ऐसे सपने के मतलब और इससे मिलने वाले कुछ संकेतों के बार में।
आपके व्यक्तित्व की झलक
अगर आपको अक्सर ऐसा सपना आता है जिसमें आप खुद को हंसते हुए देखते हैं, तो समझें कि आप एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं और आपकी यही खूबियां अक्सर आपको सपने में दिखाई देती हैं।
दरअसल जब आप असल जिंदगी में इस तरह के स्वाभाव के स्वामी होते हैं कि आप किसी भी समस्या से घबराते नहीं हैं बल्कि उसे ख़ुशी से गले लगाते हैं, तो आपको बार-बार ऐसा ही सपना आता है। एक मुस्कान सीधे आनंद की भावना से जुड़ी होती है और आपके व्यक्तित्व की सीधी झलक होती है।
इसे जरूर पढ़ें: Dream Interpretation: सपने में खुद को श्रृंगार करते हुए देखने का क्या है मतलब
आपको खुश रहने की जरूरत है
ऐसे सपने का एक मतलब यह भी हो सकता है कि आप असल जिंदगी में परेशानियों से घिरे हैं और आपको इससे निकलने की आवश्यकता है। आपको अपना ध्यान देने की जरूरत है और आपको समस्याओं से बाहर निकलने के लिए कोशिश करने की जरूरत है। ऐसे सपने को आप अपने लिए एक संकेत समझ सकते हैं जो आपको कठिनाइयों से बाहर निकलने की प्रेरणा देता है।
इसे जरूर पढ़ें: सपने में नई नौकरी लगना देता है ये संकेत, हो सकते हैं जीवन में कुछ बदलाव
सपने में खुद को वर्कप्लेस पर खुश देखना
ऐसा सपना आपके जीवन में बदलाव का संकेत हो सकता है। आपको नौकरी में सफलता तो मिल ही सकती है और आप जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना भी कर सकते हैं। ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि यह सपना आपके वर्कप्लेस से जुड़े संकेत ही दे, बल्कि ये आपके भविष्य के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से जुड़ा हुआ भी हो सकता है। ऐसा संभव है कि आपकी शादी के जल्द योग बनें, आप कोई नया घर खरीदें या शादीशुदा लोगों को संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी मिले।
सपने में किसी अजनबी को हंसते हुए देखना
यदि आप ऐसा कोई सपना देखते हैं जिसमें कोई अजनबी व्यक्ति हंसता हुआ या खुश नजर आता है, तो समझें कि आपको आगे कोई ऐसा व्यक्ति निर्देशन दे सकता है जिसे आप ज्यादा नहीं जानते हैं।
आपका कोई करीबी भी आपके आगे के काम बनाने में आपकी मदद कर सकता है। यह सपना आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है और आप भविष्य में अपनी सभी योजनाओं में सफल हो सकते हैं। हालांकि आपको ध्यान देने की जरूरत है और कोई भी निर्णय सोच-समझ कर ही लेने की आवश्यकता है।
सपने में किसी बच्चे को हंसते हुए देखना
ऐसा सपना आपके मन की मासूमियत को दर्शाता है। एक छोटे से बच्चे की मुस्कान (सपने में छोटे बच्चे को हंसते हुए देखना) सबसे अच्छी मानी जाती है और इसे सपने में देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको भविष्य में आपके मासूम स्वभाव की वजह से लोगों का आकर्षण मिल सकता है।
आप उनमें से हैं जो चीजों को गहराई से सोचते हैं और उस पर अमल भी करते हैं। भविष्य में आने वाला समय अपने पलों का आनंद लेने और दोस्तों या परिवार के साथ इन पलों को संजोने का समय है।वहीं अगर आप किसी महिला को सपने में हंसते हुए देखते हैं तो यह आपके वैवाहिक जीवन के लिए शुभ संकेत हो सकता है।
अगर आपको भी ऐसे सपने दिखाई देते हैं, जिनमें आप खुद हो हंसते हुए खुश देखते हैं तो ये आपके जीवन के लिए शुभ हो सकता है और आपको कुछ ऐसे संकेत मिल सकते हैं जो आपको सफलता दिलाएंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों