Sawan 2024 Laddu Gopal Jhula: सावन में ऐसे बनाएं लड्डू गोपाल का झूला, घर पर ही हो जाएगा झटपट तैयार

ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में ही झूले पड़ते हैं यानी कि झूला डाला जाता है ताकि महिलाएं और बच्चे उस पर झूल सकें। वहीं, सावन माह में लड्डू गोपाल के लिए भी झूला लाना बहुत शुभ माना जाता है।    

hacks to make laddu gopal jhula at home

सावन का महीना शुरू हो चुका है। ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में ही झूले पड़ते हैं यानी कि झूला डाला जाता है ताकि महिलाएं और बच्चे उस पर झूल सकें। वहीं, सावन माह में लड्डू गोपाल के लिए भी झूला लाना बहुत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता कहती है कि सावन माह में लड्डू गोपाल का झूला घर लाने से न सिर्फ भगवान शिव प्रसन्न होते हैं बल्कि लड्डू गोपाल की कृपा भी प्राप्त होती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान शिव भी सावन माह में लड्डू गोपाल से मिलने उनके लिए झूला लेकर गए थे। ऐसे में आप भी लड्डू गोपाल के लिए झूला ला सकते हैं लेकिन अगर आप किसी कारण से झूला खरीद नहीं सकते हैं तो हम आपको आज इस आर्टिकल में बताएंगे कि आसान तरीकों से कैसे आप घर पर ही लड्डू गोपाल का झूला बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

घर पर कैसे बनाएं लड्डू गोपाल का झूला?

लड्डू गोपाल के साइज़ के हिसाब से एक टोकरी ले लें। इस बात का ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल उस टोकरी में आराम से बैठ सकें और टोकरी में स्पेस अच्छा हो।

ghar pr kaise banaye laddu gopal ka jhula

अगर टोकरी नहीं है तो मिठाई का डिब्बा भी ले सकते हैं जो थोड़ा गहरा हो। इसके बाद टोकरी में दोनों तरफ यानी कि सीधे और उल्टे हाथ की साइड दो छेद करें।

यह भी पढ़ें:सावन में कांवड़ यात्रियों को लेकर दुकानदारों के लिए बनाए गए हैं ये नियम, जानें उल्लंघन करने पर क्या होगी कार्रवाई

फिर उसमें स्टील की पतली तारें डालें यानी कि दोनों छेदों में एक-एक तार। इससे टोकरी को उन तारों से झुलाने में मदद मिलेगी। अब टोकरी को टांगने वाली लकड़ी लें।

यानी कि तीन लकड़ियां ले लें। आप चाहें तो लकड़ी के बजाय कोई प्लाई का टुकड़ा या फिर मोटी वाली पाइप भी ले सकते हैं। इसके बाद तीनों लकड़ियों को आपस में जोड़ें।

ghar pr laddu gopal ka jhula banane ke tarike

दो लकड़ियों को सामने रखें बिलकुल पैरेलल और उनके बीच में एक लकड़ी लगाएं। दोनों पैरेलल लकड़ियों को बीच वाली लकड़ी से ऐसे चिपकाएं कि वह अलग न हो सकें।

ध्यान रहे कि बीच वाली लकड़ी से दोनों लकड़ियों को चिपकाने से पहले जो टोकरी थी उसे तार से पकड़ पर बीच दोनों साइड से बीच वाली लकड़ी में डाल दें।

ठीक ऐसे ही जैसे मानो पहले एक हाथ में कोई कपड़ा चढ़ाया हो और फिर दूसरे हाथ में कोई कपड़ा चढ़ाया हो। ये करने के बाद ही पैरेलल लकड़ियों को मिडिल लकड़ी से जोड़े।

यह भी पढ़ें:Sawan Special: इस सावन भगवान शिव की इन मनपसंद चीजों से सजाएं घर के दरवाजे

बस आपका झूला बनकर तैयार। अब आपको इसमें बा एक काम करना है और वो यह कि झूले को सजाना है। आप झूले को सजाने के लिए मोती, सितारे, लेस यूज कर सकती हैं।

ghar par aise banaye laddu gopal ka jhula

इसके अलावा, आप चाहें तो लटकन, पॉम-पॉम, रंग-बिरंगे कपड़े या उन का इस्तेमाल भी कर सकती है। आर्टिफिशियल फ्लावर्स या पत्तियां ले सकती हैं। लाइट्स भी लगा सकती हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन माह में घर पर ही लड्डू गोपाल का झूला आसानी से कैसे बनाया जा सकता है और वो भी बहुत ही कम समय और कम पैसों में। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP