सावन का महीना शुरू हो चुका है। ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में ही झूले पड़ते हैं यानी कि झूला डाला जाता है ताकि महिलाएं और बच्चे उस पर झूल सकें। वहीं, सावन माह में लड्डू गोपाल के लिए भी झूला लाना बहुत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता कहती है कि सावन माह में लड्डू गोपाल का झूला घर लाने से न सिर्फ भगवान शिव प्रसन्न होते हैं बल्कि लड्डू गोपाल की कृपा भी प्राप्त होती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान शिव भी सावन माह में लड्डू गोपाल से मिलने उनके लिए झूला लेकर गए थे। ऐसे में आप भी लड्डू गोपाल के लिए झूला ला सकते हैं लेकिन अगर आप किसी कारण से झूला खरीद नहीं सकते हैं तो हम आपको आज इस आर्टिकल में बताएंगे कि आसान तरीकों से कैसे आप घर पर ही लड्डू गोपाल का झूला बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
घर पर कैसे बनाएं लड्डू गोपाल का झूला?
लड्डू गोपाल के साइज़ के हिसाब से एक टोकरी ले लें। इस बात का ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल उस टोकरी में आराम से बैठ सकें और टोकरी में स्पेस अच्छा हो।
अगर टोकरी नहीं है तो मिठाई का डिब्बा भी ले सकते हैं जो थोड़ा गहरा हो। इसके बाद टोकरी में दोनों तरफ यानी कि सीधे और उल्टे हाथ की साइड दो छेद करें।
फिर उसमें स्टील की पतली तारें डालें यानी कि दोनों छेदों में एक-एक तार। इससे टोकरी को उन तारों से झुलाने में मदद मिलेगी। अब टोकरी को टांगने वाली लकड़ी लें।
यानी कि तीन लकड़ियां ले लें। आप चाहें तो लकड़ी के बजाय कोई प्लाई का टुकड़ा या फिर मोटी वाली पाइप भी ले सकते हैं। इसके बाद तीनों लकड़ियों को आपस में जोड़ें।
दो लकड़ियों को सामने रखें बिलकुल पैरेलल और उनके बीच में एक लकड़ी लगाएं। दोनों पैरेलल लकड़ियों को बीच वाली लकड़ी से ऐसे चिपकाएं कि वह अलग न हो सकें।
ध्यान रहे कि बीच वाली लकड़ी से दोनों लकड़ियों को चिपकाने से पहले जो टोकरी थी उसे तार से पकड़ पर बीच दोनों साइड से बीच वाली लकड़ी में डाल दें।
ठीक ऐसे ही जैसे मानो पहले एक हाथ में कोई कपड़ा चढ़ाया हो और फिर दूसरे हाथ में कोई कपड़ा चढ़ाया हो। ये करने के बाद ही पैरेलल लकड़ियों को मिडिल लकड़ी से जोड़े।
यह भी पढ़ें:Sawan Special: इस सावन भगवान शिव की इन मनपसंद चीजों से सजाएं घर के दरवाजे
बस आपका झूला बनकर तैयार। अब आपको इसमें बा एक काम करना है और वो यह कि झूले को सजाना है। आप झूले को सजाने के लिए मोती, सितारे, लेस यूज कर सकती हैं।
इसके अलावा, आप चाहें तो लटकन, पॉम-पॉम, रंग-बिरंगे कपड़े या उन का इस्तेमाल भी कर सकती है। आर्टिफिशियल फ्लावर्स या पत्तियां ले सकती हैं। लाइट्स भी लगा सकती हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन माह में घर पर ही लड्डू गोपाल का झूला आसानी से कैसे बनाया जा सकता है और वो भी बहुत ही कम समय और कम पैसों में। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों