Sawan Wishes And Quotes In Hindi: सावन का पावन महीना 22 जुलाई से ही शुरू हो चुका है। इस पावन महीने में शिव भक्त देश के अलग-अलग शहरों में मौजूद शिव मंदिर से पूजा-पाठ और जल अर्पित करने के लिए पहुंचते रहते हैं।
सावन के इन पावन दिनों में कई लोग एक दूसरे को संदेश भेजकर सावन की बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को सावन की बधाई देना चाहते हैं, तो फिर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।
Happy Sawan 2025 Wishes in Hindi (हैप्पी सावन 2025 विशेज इन हिंदी)
1. सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।
सावन की हार्दिक बधाई !
2. हारे हो अगर तुम दुनियादारी
तो आ जाओ भोले के द्वार
सोई किस्मत जागेगी
हो जाएगा तुम्हारा कल्याण !
सावन की हार्दिक बधाई आपको !
3. कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Sawan 2025 Quotes in Hindi (हैप्पी सावन 2025 कोट्स इन हिंदी)
4. काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
जय महाकाल !
सावन की बधाई !
इसे भी पढ़ें:Sawan Horoscope 2023: सावन के महीने में किन राशियों के चमकेंगे सितारे, जानें राशिफल
5.शिव की महिमा अपरंपार है
शिव अपने भक्तों का बेड़ा पार करते हैं
जो बैठे शिव के चरणों में
भोलेनाथ अपने भक्तों को खूब प्यार देते हैं
सावन की हार्दिक बधाई !
6. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा
ऊँ: नम: शिवाय
सावन की हार्दिक बधाई !
Sawan 2025 Messages & Images in Hindi (हैप्पी सावन 2025 मैसेज इन हिंदी)
7. आ गया सावन का महीना
करिए भोले भंडारी का जाप
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
सावन की हार्दिक बधाई आपको !
8. कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
Happy sawan 2025 !
इसे भी पढ़ें:Sawan 2023: सावन में भगवान शिव को छत्र चढ़ाने के लाभ
9. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।
नीलकंठ होकर भी विष से अलिप्त हैं भोले भंडारी।
सावन की शुभकामनाएं !
Sawan Lord Shiva Quotes In Hindi (सावन लार्ड शिव कोट्स इन हिंदी)
10. आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
Happy sawan 2025 !
11. उसने ही जगत बनाया है
कण-कण में वहीं समाया है
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया है
सावन की शुभकामनाएं !
12. अपनों को दें ढेर सारा प्यार
जब शिव है तुम्हारे साथ
Happy sawan 2025 !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों