1000 रुपये बचाएं! लकड़ी का दरवाजा सीलन से फूल गया है?...2 मिनट में खुद ही ठीक करें

बरसात में लकड़ी के दरवाजे फूलकर बंद होने में दिक्‍कत कर रहे हैं हैं? जानिए एक आसान घरेलू ट्रिक जिससे आप बिना मिस्‍त्री को बुलाए सिर्फ 2 मिनट में दरवाजे की परेशानी दूर कर सकती हैं और अपने रुपये बचा सकती हैं। 
fix wood swelling door

बरसात का मौसम आते ही घर के कई हिस्सों में नमी की समस्या बढ़ जाती है, खासकर लकड़ी के बने दरवाजों में। अगर आपके बाथरूम का दरवाजा इन दिनों ठीक से बंद नहीं हो रहा और बहुत जोर लगाने पर ही चटखनी लगती है, तो चिंता की बात नहीं है। इस समस्या के लिए आपको किसी मिस्त्री को बुलाने की जरूरत नहीं है। दरअसल, बरसात में हवा में नमी अधिक हो जाती है जिससे लकड़ी में सीलन समा जाती है। पुराने लकड़ी के दरवाजों में यह असर ज्यादा देखने को मिलता है। लकड़ी नमी सोखकर फूल जाती है, जिससे दरवाजा कसने लगता है और उसे खोलना या बंद करना मुश्किल हो जाता है। विशेषकर बाथरूम जैसे स्थानों पर, जहां पहले से ही नमी ज्यादा रहती है, वहां यह समस्या आम है। अब अगर आप मिस्त्री को बुलाएंगी, तो वह काम तो करेगा, लेकिन साथ ही कई चीजों का हवाला देकर आपकी जेब ढीली करवा देगा। ऐसे में आपकी मेहनत की कमाई के 1000 रुपये भी चुटकियों में उड़ सकते हैं।लेकिन हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे आप केवल 2 रुपये खर्च कर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। न ज्यादा मेहनत, न भारी खर्च, बस थोड़ा-सा ध्यान और यह आसान तरीका अपनाकर आप दरवाजे की सीलन से छुटकारा पा सकती हैं और वह पहले की तरह आसानी से बंद भी होगा।

तो आइए, अगली बार जब दरवाजा जाम हो, तो पहले यह सस्ता और असरदार उपाय आजमाएं, हो सकता है मिस्त्री की जरूरत ही न पड़े।

फूली हुई लकड़ी के दरवाजे को कैसे करें ठीक?

यह मेरा खुद का अपनाया हुआ नुस्‍खा है। मात्र 2 मिनट में ही दरवाजा स्‍मूथली खुल भी जाएगा और बंद भी हो जाएगा। बस आपको कोई चिकनी चीज की आवश्‍यकता है, जो आपके घर में किचन से लेकर आपकी मेकअप किट तक में मौजूद होती है। हां, आप सही समझी, किसी भी हेयर ऑयल या पैट्रोलियम जेली का इस्‍तेमाल कर दरवाजे को ठीक किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इस आसान ट्रिक के बारे में -

save 1000 rupees fix wood swelling door

दरवाजे को ठीक करने के लिए सामग्री

सीलन के कारण दरवाजे की लकड़ी फूल जाती है। बाथरूम के दरवाजे में यह ज्‍यादा होता है क्‍योंकि वह लगातार पानी के संपर्क में रहता है और बरसात के मौसम में कम धूप निकलने के कारण सीलन ज्‍यादा आ जाती है और दरवाजे फूलना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में इन दो सामग्रियों को मिक्‍स कर आप इस प्रॉब्‍लम का सल्‍यूशन पा सकती हैं-

  • 1 छोटा चम्‍मच पैट्रोलियम जैली
  • 1 छोटा चम्‍मच सरसों का तेल

दरवाजे को ठीक करने की विधि

  • सरसों के तेल में पैट्रोलियम जैली को अच्‍छी तरह मिक्‍स करें। यहां सरसों का तेल यूज करने की सलाह इसलिए दी जा रही है क्‍योंकि लकड़ी यह तेल सोख नहीं पाती है। वहीं पैट्रोलियम जैली से चिकनाई और भी ज्‍यादा आ जाती है।
  • अब इस मिश्रण को दरवाजे की हेम लाइन पर अच्‍छी तरह से लगाएं। इसके लिए आपको अपर, सइड और लोअर बॉर्डर पर मिश्रण को लगाना होगा।
  • अब थोड़ी देर के लिए चिकनाहट को एडजस्‍ट होने दीजिए और फिर आप दरवाजे को खोल और बंद करके देखें। आप पाएंगी कि जैसे कभी कोई दिक्‍कत थी ही नहीं।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि जब तक यह चिकनाहट है तब तक ही आप दरवाजे को ठीक से खोल-बंद कर सकती हैं, जैसे ही चिकनाहट खत्‍म होगी दरवाजे में दिक्‍कत फिर आ जाएगी। मगर आप दोबार फिर से यही मिश्रण लगाकर अपना काम आसान कर सकती हैं और पैसे बचा सकती हैं।
money saving hacks

नोट- अगर आप ऊपर बताया गया नुस्‍खा ट्राई कर रही हैं, तो बस इस बात का ध्‍यान रखें कि जब भी बाथरूम का गेट खोलें या बंद करें थोड़ संभल कर ही अंदर जाएं और बाहर निकलें क्‍योंकि जो चिकनाहट आपने दरवाजे पर लगाई है, वह आपके कपड़ों पर लगकर उन्‍हें गंदा कर सकती है।

इसे जरूर पढ़ें-1000 रुपये बचाएं मात्र 10 रुपये में बन जाएगा काम... घर पर बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्‍शन, बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी Dimak

तो कैसा लगा आपको यह आसान सा घरेलू नुस्‍खा? अगर आप भी मेरी तरह दरवाजों के फूलने से दिक्‍कत महसूस कर रही हैं, तो आज ही इन नुस्‍खे को ट्राई करें और कमेंट बॉक्‍स में बताएं कि आपको कुछ फायदा हुआ या नहीं। लेख अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऐसे ही आसान हैक्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • लकड़ी के दरवाजे पर कौन सा तेल लगाएं कि वह ठीक से खोला और बंद किया जा सके? 

    कोई भी ऐसा तेल जो थोड़ा थिक हो। आप सरसों का तेल या कैस्‍टर ऑयल लगा सकती हैं। 
  • लकड़ी को सुखाने के लिए क्‍या करें? 

    बालों में इस्‍तेमाल होने वाले हेयर ड्रायर से भी आप गीली लकड़ी को सुखा सकते हैं। 
  • लकड़ी के दरवाजे को किसी घरेलू चीज से बनाया जा सकता है वाटरप्रूफ ? 

    आप दरवाजों पर ऑलिव ऑयल की कोटिंग कर सकती हैं, इससे लकड़ी के दरवाजों के छिद्र बंद हो जाते हैं और उनमें नमी कम आती है।